Amit Shah Nawada Visit: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार को बिहार के नवादा दौरे पर पहुंचे। यहां उन्होंने नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव पर बड़ा हमला बोला। अमित शाह ने यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि यहां एक व्यक्ति को प्रधानमंत्री जबकि दूसरे व्यक्ति को मुख्यमंत्री बनना है, जबकि इनके बीच बिहार की जनता पिस रही है।
अमित शाह ने कहा कि जिस सरकार में जंगलराज के राजा लालू यादव हो उस सरकार में शांति नही हो सकती है। उन्होंने कहा कि नीतीश बाबू आप कुर्सी के लालच में लालू के पास चले गए। लालू जी आप भी सुन लीजिए मोदी जी प्रधानमंत्री बने तो नीतीश कुमार कभी भी तेजस्वी को मुख्यमंत्री नही बनायेगें।
#WATCH | "…If someone has any doubt that BJP will take JDU back into NDA after election results, then I want to make it clear that BJP's doors are shut for them (JDU) forever": Union HM Amit Shah in Bihar rally pic.twitter.com/KJll9jH6lm
— ANI (@ANI) April 2, 2023
---विज्ञापन---
अमित शाह बोले- नीतीश कुमार के लिए भाजपा के दरवाजे बंद
अमित शाह ने कहा कि बिहार की जनता से स्पष्ट करना चाहता हूं कि नीतीश कुमार के लिए भाजपा के दरवाजे हमेशा के लिए बन्द हो चुका है। उन्होंने कहा कि जनता का उत्साह बता रहा है कि जनता भी नहीं चाहती है कि नीतीश कुमार को भाजपा दोबारा अपना ले।
#WATCH | "…The government which has jungle raj's Lalu Prasad Yadav's party, can that govt bring peace in Bihar? Nitish Kumar (Bihar CM) sat in the lap of Lalu Prasad Yadav due to hunger for power, we will uproot the 'Mahagathbandhan' govt: Amit Shah pic.twitter.com/GljXQixCo2
— ANI (@ANI) April 2, 2023
अमित शाह बोले- बिहार सरकार बुरी नीयत और नीति की सरकार है
केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि 2024 में केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार बिहार की जनता को बनानी है जबकि एक साल बाद फिर से 2025 में मोदी के नेतृत्व में बिहार में भाजपा की सरकार बनानी है। उन्होंने दावा किया कि 2024 में बिहार में मोदी जी सभी 40 की 40 सीटें जितने जा रहे हैं।
अमित शाह ने कहा कि बिहार की सरकार बुरी नीयत और बुरी नीति की सरकार है। भ्रष्टाचार का B, अराजकता का A और दमन का D… इन तीनों से मिलकर ये सरकार बनी है और इसे उखाड़कर फेंक देना है। मैं एक बात स्पष्ट कर देता हूं कि चुनाव के परिणामों के बाद नीतीश बाबू और लल्लन बाबू को भाजपा में वापस नहीं लिया जाएगा। नीतीश बाबू और लल्लन बाबू के लिए भाजपा के दरवाजे हमेशा के लिए बंद हो चुके हैं।
#WATCH | Nitish Kumar (Bihar CM) won't become Prime Minister. People of the country have decided that Narendra Modi will become the Prime Minister of the country for the third time…People of Bihar have decided that Modiji's Lotus will bloom on all 40 (LS) seats: Amit Shah pic.twitter.com/KJWu6wBKoO
— ANI (@ANI) April 2, 2023
सासाराम झड़प का अमित शाह ने किया जिक्र
अमित शाह ने कहा कि सासाराम में लोग मारे जा रहे हैं। इस बार नहीं जा रहा हूं, लेकिन मैं वादा करता हूं कि अगले दौरे में मैं सासाराम जाऊंगा। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार प्रधानमंत्री बनने की लालच में राजद के साथ चले गए, लेकिन बिहार का क्या हाल है, सभी को पता है। उन्होंने कहा कि मोदीजी ही बिहार में कानून व्यवस्था को ठीक करेंगे, यहां की जनता को भष्ट्राचार से मुक्ति दिलाएंगे।
केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि मैं ईश्वर से कामना करता हूं कि बिहार में जल्द ही शांति की स्थापना हो। मैंने सुबह गवर्नर साहब को फोन किया तो लल्लन सिंह जी बुरा मान गए कि आप क्यों बिहार की चिंता करते हो? अरे भाई, मैं देश का गृहमंत्री हूं और बिहार की कानून व्यवस्था भी देश का एक हिस्सा है।
Bihar | I was supposed to go to Sasaram but due to unfortunate situation people are being killed there, bullets are fired and tear-gas shelling is happening. I will come to Sasaram surely during my next visit: Union Home minister Amit Shah in Nawada pic.twitter.com/a35cbk77Gb
— ANI (@ANI) April 2, 2023
अमित शाह ने नवादा लोकसभा क्षेत्र में केंद्र सरकार की ओर से किए गए विकास के कार्यो का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार बताए कि जिस लालू के साथ गए हैं, उन्होंने बिहार को क्या दिया है? केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि 2024 में मोदीजी को 40 सीट दीजिए और 2025 में बिहार में भाजपा की सरकार बनाइये और हम वादा करते हैं कि हम दंगा करने वाले को सीधा करेंगे।