Amit Shah Lakhisarai Visit: बिहार के लखीसराय जिले में एक सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नीतीश कुमार पर निशाना साधा। गुरुवार को अमित शाह ने कहा कि पलटू बाबू नीतीश कुमार पूछ रहे थे कि नौ साल में (केंद्र ने) क्या किया।
अमित शाह ने कहा कि नीतीश बाबू, जिनके साथ आप बैठे, जिनके कारण आप मुख्यमंत्री बने, कम से कम उनका तो कुछ ख्याल रखें। इन नौ सालों में पीएम मोदी ने देशभर में बहुत काम किया है।
#WATCH | In Lakhisarai, Bihar, Union Home Minister Amit Shah says, "Paltu babu Nitish Kumar was asking what was done (by the Centre) in nine years. At least have some regard for those with whom you sat and due to whom you became the Chief Minister. A lot of work was done by PM… pic.twitter.com/2Cu2FSV2kd
— ANI (@ANI) June 29, 2023
---विज्ञापन---
केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि पहले जब पाक प्रेरित आतंकवादियों के हमले होते थे तो सोनिया-मनमोहन की सरकार कोई जवाब नहीं देते थे, मौनी बाबा बनकर दिल्ली में बैठ जाते थे लेकिन जब PM मोदी के कार्यकाल में पुलवामा और उरी में हमले हुए तो नरेंद्र मोदी ने 10 ही दिन में सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक कर पाकिस्तान के घर में घुसकर मारा।
अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस, जदयू, आरजेडी, ममता सभी लोग धारा 370 को बच्चे की तरह गोद में खिलाते थे। ये कहते थे कि धारा 370 हटाओगे तो कश्मीर में खून की नदियां बह जाएंगी, राहुल बाबा खून की नदियां तो दूर किसी की कंकड़ चलाने की भी हिम्मत नहीं हुई।
एक दिवसीय दौरे पर लखीसराय में थे अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बिहार के लखीसराय के एक दिवसीय दौरे पर हैं। लखीसराय के गांधी मैदान में अमित शाह ने जनसभा को संबोधित किया। अमित शाह का ये दौरा चुनावी समर का शंखनाद माना जा रहा है। बिहार में कुछ दिन पहले ही विपक्षी दलों की मीटिंग हुई। राहुल गांधी समेत विपक्ष के दिग्गज नेता बैठक में शामिल हुए। नीतीश कुमार ने इसका नेतृत्व किया था।