---विज्ञापन---

बिहार

‘अलविदा चाचा…’, एग्जिट पोल के बाद सपा ने RJD दफ्तर के बाहर लगाए पोस्टर, अखिलेश और तेजस्वी की तस्वीर

Bihar Elections: बिहार में दूसरे चरण के मतदान के बाद एग्जिट पोल भी आ गए है. इसके बाद अब बिहार में पोस्टर वार भी छिड गया है. पटना में आरजेडी दफ्तर के बाहर समाजवादी पार्टी द्वारा पोस्टर लगाया गया है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : sachin ahlawat Updated: Nov 12, 2025 19:59
Bihar Elections, Bihar, Bihar SP, Samajwadi Party, RJD, Tejashwi Yadav, Akhilesh Yadav, Poster, Bihar BJP, NDA, बिहार चुनाव, बिहार, बिहार सपा, समाजवादी पार्टी, आरजेडी, तेजस्वी यादव, अखिलेश यादव, पोस्टर, बिहार बीजेपी, एनडीए
लगाया गया पोस्टर

Bihar Elections: बिहार में दूसरे चरण के मतदान के बाद एग्जिट पोल भी आ गए है. इसके बाद अब बिहार में पोस्टर वार भी छिड गया है. पटना में आरजेडी दफ्तर के बाहर समाजवादी पार्टी द्वारा पोस्टर लगाया गया है. इस पोस्टर में ‘अलविदा चाचा..’ लिखा गया है और पोस्टर में तेजस्वी यादव और सपा प्रमुख अखिलेश यादव के फोटो भी लगे हुए है इससे पहले समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के एग्जिट पोल पर कहा था कि ‘बिहार में बदलाव के लिए जनता ने वोट दिया है’.

तेजस्वी के साथ अखिलेश यादव की फोटो

बिहार में चुनाव के नतीजे भले ही 14 नवम्बर को आये, लेकिन महागठबंधन के दलों के हौसले बुलंद है. यह पोस्टर उसी की बानगी में है. इस पोस्टर में अखिलेश यादव की बड़ी सी तस्वीर है साथ में तेजस्वी यादव की फोटो है. यह पोस्टर समाजवादी पार्टी के बिहार के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष युवा धर्मवीर यादव की तरफ से लगाया गया है. बिहार में दो चरणों 6 नवंबर और 11 नवंबर को मतदान हुआ था. इसके बाद सामने आए एग्जिट पोल में अधिकतर ने एनडीए को बिहार में बढ़त दिखाई है. ऐसे में सपा की तरफ से अब यह पोस्टर लगाए गए है.

---विज्ञापन---

एग्जिट पोल पर क्या बोले अखिलेश

वहीं बिहार चुनाव को लेकर सामने आए एग्जिट पोल पर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा था कि ‘बिहार में बदलाव के लिए जनता ने वोट दिया है और बिहार में बदलाव होने जा रहा है और तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं. INDIA गठबंधन को रोकने के लिए बीजेपी जानबूझकर एग्जिट पोल करवा रही है और अपने लोगों से करवा रही है. पहले SIR से बेमानी करनी की कोशिश की और अब माहौल बनाकर अधिकारियों के माध्यम से बेमानी की ये तैयारी है’.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- Bihar Exit Polls 2025: बिहार चुनाव में किसकी जीत? कई विधान सभा चुनावों में Exit Poll क्यों रहे बेअसर?

First published on: Nov 12, 2025 07:59 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.