Bihar Weather Update: बिहार में पिछले कुछ दिनों से न्यूनतम तापमान में लगातार कमी देखने को मिल रही है। पछुआ हवा की वजह से राज्य के कई इलाकों में ठंड में इजाफा हुआ है। मौसम विभाग के मुताबिक, बिहार में सोमवार की सुबह कई इलाकों में घना कोहरा छाया रहा, वहीं, दिन में धूप निकलेगी। 25 नवंबर को शाम के वक्त न्यूनतम तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है।
7 दिनों में कैसा रहेगा मौसम?
पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के बाद कई राज्यों का मौसम बदलने लगा है। 25 नवंबर से बिहार के कई जिलों में ठंड में तेजी देखने को मिलेगी। सुबह और शाम को कोहरे में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।
ये भी पढ़ें: Bihar Weather: बिहार में भीषण ठंड की चेतावनी, 25 शहरों का गिरेगा तापमान
आने वाले 7 दिनों में बिहार के कई जिलों का मौसम सामान्य रहेगा। मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, गोपालगंज, शिवहर, सिवान, मुजफ्फरपुर, सारण, वैशाली, समस्तीपुर, मधुबनी, सुपौल, अररिया, दरभंगा, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, बक्सर, भोजपुर, पटना, बेगूसराय, खगरिया, कटिहार, अरवल, जहानाबाद, रोहतास, औरंगाबाद, गया, नालन्दा शेखपुरा, लखीसराय, मुंगेर, भागलपुर और बांका के मौसम में किसी तरह का कोई बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा।
मौसम #चेतावनी #बिहार #दिन-1 से दिन-7 तक pic.twitter.com/kWvBva7vlq
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) November 24, 2024
कहां कितना रहा तापमान?
अधिकतम तापमान 29.5 डिग्री सेल्सियस (मधुबनी) वाल्मिकीनगर में दर्ज किया गया। इसके अलावा, मधेपुरा 25.2(-1.2), गोपालगंज 28.2(0.3), मोतिहारी 28(-1.5), जिरादेई 28.3(1), छपरा 27(-0.3), अगवानपुर 26.5(-0.8), मुजफ्फरपुर 24.8(0.2), वैशाली 26.1(0.2), बक्सर 27.8(1.6), भोजपुर 27.6(1), पटना 25.8(-0.8), अरवल 26.9(0.6), डेहरी 23.8(1.4), औरंगाबाद 26.9(1), गया 26(-1), समस्तीपुर 25.7(-0.4), बेगुसराय 26.3(-0.6), शेखपुरा 27.4(0.3), मधुबनी 29.5(-0.2), दरभंगा 26.2(0), सुपौल 25.8(-1.6), फोर्ब्सगैंड 27.4(-0.2), किशनगंज 27.3(-0.7), पुपारी 26.4(-0.3), पूर्णिया 26.4(-1), कटिहार 25.4(-1.3), मुंगेर 26.2(-0.9), भागलपुर 25.8(-0.9), बांका 24.9(-0.9) और नालन्दा(राजगीर) में 26.5(-1) तापमान दर्ज किया गया।
#अधिकतम #तापमान और #परिवर्तन पिछले 24 घंटा #बिहार जिलों से। pic.twitter.com/P1Xo8xKVEg
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) November 24, 2024
ये भी पढ़ें: 75 किमी की स्पीड से चलेंगी हवाएं, 14 राज्यों में बरसेंगे बादल; यहां मचेगी तबाही, फिर पड़ेगी भयंकर ठंड!