---विज्ञापन---

बिहार

बिहार बीजेपी की प्रदेश कार्यसमिति की अहम बैठक, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की मौजूदगी में तीन प्रस्ताव पास

पटना में रविवार को आयोजित बीजेपी की प्रदेश कार्यसमिति बैठक में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की उपस्थिति रही। बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने बताया कि इस दौरान तीन प्रमुख प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किए गए।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Avinash Tiwari Updated: Jul 2, 2025 20:53
Bihar BJP
बिहार बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक

पटना में रविवार को बीजेपी की प्रदेश कार्यसमिति की एक अहम बैठक आयोजित की गई, जिसमें केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह विशेष रूप से मौजूद रहे। इस बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं, मंत्रियों और कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। बैठक को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने जानकारी दी कि इस दौरान तीन महत्वपूर्ण प्रस्तावों को सर्वसम्मति से पारित किया गया।

पहला प्रस्ताव राजनीतिक दिशा और रणनीति को लेकर था, जिसमें आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए पार्टी की भूमिका और एजेंडे को रेखांकित किया गया। दूसरा प्रस्ताव राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव द्वारा बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के कथित अपमान के खिलाफ निंदा प्रस्ताव के रूप में लाया गया और पारित किया गया। बीजेपी ने इसे समाज विशेष और संविधान निर्माता का अपमान बताया।

---विज्ञापन---

तीसरा और अहम प्रस्ताव ‘विजय संकल्प’ के रूप में पारित किया गया, जिसमें दो-तिहाई बहुमत से चुनाव जीतने का संकल्प लिया गया। बैठक में संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करने, मोदी सरकार की उपलब्धियों को घर-घर पहुंचाने और विपक्ष के दुष्प्रचार का तथ्यों के साथ जवाब देने का आह्वान किया गया।

बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि आप साधारण कार्यकर्ता नहीं है। आप स्वर्णिम बिहार के निर्माता हैं। आप सिर्फ पार्टी के सदस्य ही नहीं है बल्कि आप हमारे विचारधारा के योद्धा है। यह कोई आम बैठक नहीं है बल्कि इस बैठक में हम आने वाले चुनावों की रणनीति तय करेंगे। अपने कार्यकर्ताओं को संकल्प को जन आंदोलन में बदलेंगे।

लालू प्रसाद यादव पर बोला हमला

राजनाथ सिंह ने लालू प्रसाद यादव पर तंज कसते हुए कसते हुए कहा कि राजनीति में दोहरा चरित्र नहीं होना चाहिए। राजनाथ सिंह ने एक किताब का हवाला देते हुए कहा कि जब कर्पूरी ठाकुर जी नेता प्रतिपक्ष थे, बहुत बीमार हो गए थे। उन्हें एक जरूरी बहस में हिस्सा लेने के लिए विधानसभा जाना था। वह बहुत साधारण जीवन जीते थे, उनके पास गाड़ी भी नहीं थी तो उन्होंने लालू प्रसाद यादव से जीप मांगी थी कि वह विधानसभा पहुंच जाएं। हालांकि लालू प्रसाद यादव ने कहा था कि मेरी जीप में तेल नहीं है, वैसे भी कर्पूरी जी बड़े नेता हैं, अपनी कार क्यों नहीं खरीद लेते। राजनाथ सिंह ने कहा कि लालू यादव ने सिर्फ जुबान से कर्पूरी जी को गुरु कहा है लेकिन मन से कभी भी सम्मान नहीं दिया है।

First published on: Jul 02, 2025 07:35 PM

संबंधित खबरें