---विज्ञापन---

बिहार के गया में मालगाड़ी की 13 बोगियां पटरी से उतरी, 5 डिब्बे क्षतिग्रस्त

Gaya: बिहार के गया-डीडीयू रेलवे लाइन के पहलेजा और करबंदिया रेलवे स्टेशन के बीच डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर की एक सब-लाइन पर मालगाड़ी की 13 बोगियां पटरी से उतर गईं। इससे फ्रेट कॉरिडोर पर गाड़ियों का संचालन बाधित हो गया है। मौके पर पहुंची रेल अधिकारियों की टीम बताया जा रहा है कि, बीती रात बुधवार को […]

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Feb 23, 2023 12:25
Share :
Goods Train Derailed In Bihar
Goods Train Derailed In Bihar

Gaya: बिहार के गया-डीडीयू रेलवे लाइन के पहलेजा और करबंदिया रेलवे स्टेशन के बीच डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर की एक सब-लाइन पर मालगाड़ी की 13 बोगियां पटरी से उतर गईं। इससे फ्रेट कॉरिडोर पर गाड़ियों का संचालन बाधित हो गया है।

मौके पर पहुंची रेल अधिकारियों की टीम

बताया जा रहा है कि, बीती रात बुधवार को बिहार के रोहतास में करबंदिया और पहलेजा रेलवे स्टेशन के बीच ट्रेन हादसे का शिकार हुई है। इस दौरान यह मालगाड़ी डीडीयू से गया की ओर जा रही थी, तभी तेंदुआ दुसाधि गांव के पास ट्रेन के डिब्‍बे एक-एक कर डाउन लाइन में उतर गए। तो वहीं, हादसे के बाद जैसे ही अधिकारियों की टीम को सूचना मिली तो मौके पर रेल अधिकारियों की टीम पहुंची।

बिहार के रोहतास में मालगाड़ी ट्रेन हादसे के बारे में मुख्य प्रबंधक पवन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया किए रोहतास में एक मालगाड़ी पटरी से उतरी। 13 डिब्बे पटरी से उतरे थे जिसमें से 5 डिब्बे क्षतिग्रस्त हुए हैं। हमारी प्राथमिकता है कि ट्रैक को ठीक करके मालगाड़ी का परिचालन किया जाए।

और पढ़िए –  प्रदेश में लू के थपेड़ों से जनजीवन अस्त-व्यस्त, कोटा में बरसे अंगारे

फ्रेट कॉरिडोर का परिचालन हुआ बाधित

जानकारी के अनुसार, मालगाड़ी के हादसे के शिकार होने के बाद अब घटनास्‍थल पर परिचालन को सामान्य किए जाने का प्रयास किया जा रहा है, कर्मचारी लाइन क्लियर करने में जुटे हैं, क्‍योंकि हादसे के बाद माल ढुलाई वाले डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर का अप और डाउन दोनों लाइन पर परिचालन बाधित हो गया।

हालांकि, मालगाड़ी के सभी डिब्बे खाली होने के कारण ज्‍यादा नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन मालगाड़ी ट्रेन के डिब्‍बे बेपटरी होकर आस-पास बिखर गए तो कुछ गेहूं के खेत में जा गिरे। इस दौरान ट्रेन के कई डब्‍बों के परखच्चे भी उड़ गए हैं।

और पढ़िए – प्रदेश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

First published on: Feb 23, 2023 10:22 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें