Bihar Road Accident: बिहार के छपरा-सीवान रोड पर बुधवार को पुलिस बस और बाइक की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई। टक्कर के बाद बस में आग लग गई। इस दौरान बस में सवार पुलिसकर्मी आग पर काबू पाने और बाइक सवारों की मदद के बजाए वहां से फरार हो गए।
बताया जा रहा है कि आग लगते ही बाइक चला रहा युवक बस के नीचे फंस गया जिससे उसकी जिंदा जलकर मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि बस और बाइक की टक्कर के बाद बस में आग लग गई। इसके बाद बस से कुल 24 पुलिसकर्मी बस से उतरे। बस के नीचे फंसे बाइक सवार को निकालने और आग पर काबू पाने के बजाए सभी पुलिसकर्मी वहां से भाग निकले।
पुलिस बस के नीचे जलता रहा शख़्स, पुलिसकर्मी मदद की बजाए मौके से भागे।
---विज्ञापन---◆ घटना बिहार की है, जहां पुलिस की बस ने बाइक में सवार 3 लोगों को टक्कर मारी, तीनों की मौके पर मौत।
◆ एक की बस के नीचे झुलसकर हुई मौत। pic.twitter.com/BW04DekL9t
— News24 (@news24tvchannel) October 12, 2022
स्थानीय लोगों के मुताबिक, पुलिस बस की रफ्तार काफी तेज थी जिससे बस और बाइक सवारों की आमने-सामने की टक्कर हो गई। टक्कर के बाद बाइक बस के नीचे फंस गई और डीजल टैंक में आग लगने से पहले कुछ मीटर तक घिसटती चली गई। इस दौरान बाइक चला रहा युवक फंस गया और उसकी जिंदा जलकर मौत हो गई जबकि उसके साथ बाइक पर बैठे दो अन्य लोगों ने भी मौके पर दम तोड़ दिया।
अभी पढ़ें – Maharashtra: जेल में बंद संजय राउत ने मां को लिखा भावुक पत्र, गिरफ्तारी को लेकर किया बड़ा खुलासा
सिताबदियारा से लौट रहे थे पुलिसकर्मी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बस में सवार सभी पुलिसकर्मी छपरा के सिताबदियारा से लौट रहे थे। मंगलवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के कार्यक्रम में उनकी ड्यूटी लगी थी। सारण के पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने बताया कि घटना रेवेलगंज थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग-531 पर देवरिया गांव के पास मंगलवार शाम को हुई। उन्होंने बताया कि हादसा इतना जबरदस्त था कि मोटरसाइकिल बस के नीचे फंस गई।
उन्होंने कहा कि मोटर वाहन अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। मृतकों की पहचान पंचभिंडा गांव के रहने वाले कुंदन मांझी (22), बुलबुल मांझी (25) और किशोर मांझी (24) के रूप में हुई है। एसपी ने बताया कि बाइक सवार सभी युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद पुलिसकर्मियों के भागने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इसकी जांच की जा रही है।
अभी पढ़ें – प्रदेश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें