Bihar Muzaffarpur Consumer Commission notice to Shah rukh Khan Lionel Messi: बिहार के मुजफ्फरपुर में उपभोक्ता आयोग ने फिल्म अभिनेता शाहरुख खान और फुटबालर लियोनेल मेसी को 12 अप्रैल को पेश होने को कहा है। मामला BYJUS के फर्जी विज्ञापन से जुड़ा है। इन दोनों समेत कुल 7 लोगों को समन जारी किया गया है। मुजफ्फरपुर जिले के उपभोक्ता आयोग की तरफ से जारी किया गया है। मामले में अगली सुनवाई 12 अप्रैल को होनी है। दोनों के वकीलों को इस दिन मूल दस्तावेजों के साथ पेश होने के कहा गया है।
मुजफ्फरपुर जिले के उपभोक्ता आयोग ने इससे पहले पिछले साल नवंबर में नोटिस जारी किया था जिसपर कल यानी12 जनवरी को सुनवाई होनी थी। मामले में सभी के वकील उपस्थित हुए। शाहरुख और मेसी की तरफ से भी उनके वकील पेश हुए। मामले में अगली सुनवाई 12 जनवरी को होनी है।
ये भी पढ़ें-Explainer: अटल सेतु का रियल एस्टेट सेक्टर पर क्या पड़ेगा असर, प्रॉपर्टी की कीमतें कितनी बढ़ेंगी?
दोनों हैं संस्था के ब्रांड एंबेसडर
यह मामला फर्जी विज्ञापन और सेवा में कमी का है। एक संस्थान के खिलाफ मोहम्मद शमशाद अहमद नाम के शख्स ने केस दायर किया था। शाहरुख खान और मेसी उस संस्थान के ब्रांड एंबेसडर हैं। विज्ञापन को उपभोक्ता संरक्षण कानून के खिलाफ बताया गया था।
क्या आरोप है शिकायतकर्ता का
मोहम्मद शमशाद अहमद मुजफ्फरपुर जिले के ही रहने वाले हैं। उन्होंने शिकायत किए गए शैक्षणिक संस्थान में अपने बच्चों का एडमिशन कराया था। वहां की पढ़ाई से वे संतुष्ट नहीं थे जिसके बाद उन्होंने शिकायत की। उनका कहना है कि समय से फीस जमा करने के बाद भी अच्छी पढ़ाई नहीं हुई। उन्होंने अपने बच्चों का एडमिशन कैंसिल करा दिया। अहमद ने इसे लेकर जिला उपभोक्ता आयोग में परिवाद दायर किया। केस 30 अक्टूबर 2023 को दर्ज कराया गया था। सभी सात लोगों में संस्था के डायरेक्टर का भी नाम है।
ये भी पढ़ें-Divya Pahuja के ‘हत्यारे’ ने कबूला गुनाह, बताया- कहां ठिकाने लगाया मॉडल का शव? गैंगस्टर से सीधा लिंक