---विज्ञापन---

प्रदेश

बिहार के CM नीतीश कुमार के हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग, जानें क्या है पूरा मामला

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हेलीकॉप्टर की शुक्रवार को गया में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। मुख्यमंत्री राज्य में सूखे की स्थिति का जायजा लेने जा रहे थे। बताया जा रहा है कि इस दौरान खराब मौसम को देखते हुए नीतीश कुमार के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। बता दें कि बिहार में […]

Author Published By : Om Pratap Updated: Aug 19, 2022 18:37

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हेलीकॉप्टर की शुक्रवार को गया में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। मुख्यमंत्री राज्य में सूखे की स्थिति का जायजा लेने जा रहे थे। बताया जा रहा है कि इस दौरान खराब मौसम को देखते हुए नीतीश कुमार के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई।

बता दें कि बिहार में कम बारिश से कई जिलों में किसानों की फसल बर्बाद हो रही है, इसलिए सीएम नीतीश कुमार सूखे की स्थिति का जायजा लेने के लिए हवाई दौरे पर गए थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनके साथ बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी थे, हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है।

---विज्ञापन---

सीएम नीतीश कुमार के गया में उतरने के बाद जिला प्रशासन फौरन हरकत में आ गया। इसके बाद गया के डीएम समेत जिला एसपी व आला अधिकारी पुलिस एयरपोर्ट पहुंचे। इसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सड़क मार्ग के जरिए पटना वापस गए।

इससे पहले सीएम नीतीश कुमार ने पहले ही राज्य में सूखे की स्थिति पर चिंता व्यक्त की थी। पिछले महीने सीएम ने सभी जिलों में बारिश के आकलन और खरीफ फसल की बुवाई की समीक्षा के आदेश दिए थे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, राज्य सरकार द्वारा कृषि विभाग को वैकल्पिक खेती के लिए किसानों को प्रोत्साहित करने का भी निर्देश दिया गया था। इसी कड़ी में शुक्रवार को सीएम गया, जहानाबाद, अरवल समेत कई जिलों का हवाई सर्वेक्षण करने निकले थे।

---विज्ञापन---
First published on: Aug 19, 2022 06:37 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.