---विज्ञापन---

Azadi Ka Amrit Mahotsav: राजस्थान में एक करोड़ बच्‍चों ने एक साथ गाए देशभक्ति गीत, बना ‘वर्ल्ड रिकॉर्ड’

Azadi Ka Amrit Mahotsav: राजस्थान में सभी छोटे-बड़े स्‍कूली मैदान व स्टेडियम शुक्रवार सुबह एक साथ देशभक्ति तरानों से गूंज उठे। अवसर था ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ अभियान के तहत देशभक्ति के गीत गाकर ‘विश्व रिकॉर्ड’ बनाने का। आज प्रदेशभर के करीब 1 करोड़ स्कूली बच्चों ने एक साथ देश भक्ति के गीतों का 25 […]

Edited By : Nirmal Pareek | Updated: Aug 12, 2022 16:23
Share :
Azadi Ka Amrit Mahotsav
Azadi Ka Amrit Mahotsav

Azadi Ka Amrit Mahotsav: राजस्थान में सभी छोटे-बड़े स्‍कूली मैदान व स्टेडियम शुक्रवार सुबह एक साथ देशभक्ति तरानों से गूंज उठे। अवसर था ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ अभियान के तहत देशभक्ति के गीत गाकर ‘विश्व रिकॉर्ड’ बनाने का। आज प्रदेशभर के करीब 1 करोड़ स्कूली बच्चों ने एक साथ देश भक्ति के गीतों का 25 मिनट तक निरंतर गायन किया।

वहीं, राज्य स्तरीय कार्यक्रम करीब 25 हजार स्कूली बच्चों के बीच जयपुर के एसएमएस स्टेडियम पर आयोजित हुआ, जिसमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मौजूदगी में बच्चों ने पूरे माहौल को देशभक्ति के रंग में रंग दिया। बच्चों की इस उपलब्धि को वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड में जगह दी गई है। इस कार्यक्रम में शिक्षामंत्री बीडी कल्ला भी मौजूद रहे।

---विज्ञापन---

लगभग 1 लाख से ज्यादा स्कूल शामिल हुए

शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव पवन कुमार गोयल ने बताया कि प्रदेश के 67 हजार सरकारी और 50 हजार निजी स्कूलों को इसमें शामिल किया गया था। लगभग एक करोड़ बच्चों ने एक साथ पच्चीस मिनट तक राष्ट्रभक्ति से जुड़े छह गीत गाए। गोयल के मुताबिक पूरे राजस्थान में यह एक ही समय पर एक सुर और लय के साथ गाए गए।

मदरसों में भी गूंजे देशभक्ति के तराने

इस अवसर राजस्थान के मदरसों में भी पढ़ रहे बच्चों ने देशभक्ति के गीत गाकर रिकॉर्ड बनाने में अपनी भूमिका निभाई। मदरसा मौलाना अबुल कलाम आज़ाद उच्च प्राथमिक विद्यालय बालोतरा,जिला मदरसा जामिया तय्यबा मेमोरियल स्कूल नाहारी का नाका, शास्त्री नगर, जयपुर सहित कई मदरसों में भी आज सुबह यहां पढ़ने वाले विद्यार्थी जमा हुए और उन्होंने राष्ट्रभक्ति के तराने गाए। गौरतलब है कि राजस्थान में आज एक करोड़ स्कूली बच्चों के एक साथ एक के बाद एक छह देशभक्ति के गीत गाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना है।

---विज्ञापन---

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत पूरे देश में अनेकानेक कार्यक्रम हो रहे है। इसी क्रम में राजस्थान सरकार ने आज अनूठा कार्यक्रम आयोजित किया। अब 13 अगस्त से हर घर तिरंगा कार्यक्रम होगा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी प्रदेशवासियों से अपील की है कि वे अपने घरों पर तिरंगा लहराए, क्योंकि तिरंगा हर देशवासी की आन बान शान है।

HISTORY

Edited By

Nirmal Pareek

First published on: Aug 12, 2022 04:23 PM
संबंधित खबरें