---विज्ञापन---

Rajasthan: सियासी खींचतान के बीच मंत्रियों ने खेली कबड्डी, सीएम गहलोत बने रैफरी

चित्तौड़गढ़: राजस्थान सरकार में राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल का दूसरा चरण यानी ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिताओ का समापन हो गया है। प्रदेश के 352 ब्लॉकों में 5 लाख से अधिक खिलाड़ियों ने 12 से 15 सितंबर तक दमखम दिखाया, जिसमें जिला स्तर के लिए करीब 2200 टीमों का चयन किया गया है। जिला स्तरीय मुकाबले […]

Edited By : Nirmal Pareek | Updated: Sep 16, 2022 19:38
Share :
Ministers played Kabaddi in Rajasthan
राजस्थान में मंत्रियों ने खेली कबड्डी

चित्तौड़गढ़: राजस्थान सरकार में राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल का दूसरा चरण यानी ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिताओ का समापन हो गया है। प्रदेश के 352 ब्लॉकों में 5 लाख से अधिक खिलाड़ियों ने 12 से 15 सितंबर तक दमखम दिखाया, जिसमें जिला स्तर के लिए करीब 2200 टीमों का चयन किया गया है। जिला स्तरीय मुकाबले 22 से 25 सितंबर तक होंगे।

इसी सिलसिले में आज राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा, खाद्य नागरिक मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास और खेलमंत्री अशोक चांदना निम्बाहेड़ा (चित्तौड़गढ़) पहुंचे। यहां मंत्रियों ने कबड्डी खेली तो सीएम गहलोत सांकेतिक तौर पर रैफरी बने।

---विज्ञापन---

सीएम गहलोत ने इसका वीडियो ट्विटर पर साझा करते हुए कहा है कि, “निम्बाहेड़ा (चित्तौड़गढ़) में राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों के दौरान कबड्डी के मैच में सांकेतिक तौर पर रैफरी की भूमिका निभाई एवं पीसीसी प्रेसिडेंट श्री गोविन्द सिंह डोटासरा, मंत्री श्री अशोक चांदना, श्री प्रताप सिंह खाचरियावास, श्री उदयलाल आंजना ने खिलाडियों के साथ भाग लिया।”

वहीं खेलमंत्री अशोक चांदना ने भी ट्वीट करते हुए लिखा है कि, “प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री माननीय श्री अशोक गहलोत जी, पीसीसी प्रेसिडेंट श्री गोविंद सिंह डोटासरा जी, मंत्री श्री उदय लाल आंजना जी, श्री प्रताप सिंह खाचरियावास जी, एवं श्री सुरेंद्र जाड़ावत अध्यक्ष राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण के साथ निम्बाहेड़ा में राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेलों के कार्यक्रम में।”

बता दें कि राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों में प्रदेशभर के 30 लाख लोग उत्साह से खेल में भाग ले रहे हैं। राजस्थान में खेलों के प्रति लोगों का रुझान बढ़ाने और प्रतिभाओं को एक मंच देने के लिए 29 अगस्त से ग्रामीण ओलंपिक को प्रारंभ किया गया था।

HISTORY

Written By

Nirmal Pareek

First published on: Sep 16, 2022 05:14 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें