अखिल भारतीय पंचायत परिषद के प्रांगण में 75 वे गणतंत्रता दिवस कार्यक्रम को बड़े ही धूम धाम से मनाया गया। इस अवसर पर शामिल होने के लिए देशभर से पंचायत परिषद के पदाधिकारी शामिल हुए ।
अखिल भारतीय पंचायत परिषद के कार्यवाहक अध्यक्ष डॉ अशोक चौहान के नेतृत्व में झंडारोहण कार्यक्रम को संपन्न कराया गया इस मौके पर डॉ अशोक चौहान ने कहा कि पंचायतों को पूर्ण अधिकार दिलाने की दिशा में पूरी तरह से सहयोग नहीं कर रही हैं । अतः केंद्र सरकार इस मार्ग में आने वाली बाधाओं को समाप्त करके पूरी तरह से लागू करने हेतु जरूरी संविधान संशोधन करे तथा देश भर के ग्राम पंचायतों के प्रतिनिधियों से को आग्रह किया कि 2024 में इस मुद्दे को दलों को राजनीतिक दलों तक पहुंचने का कार्य करें । इस अवसर पर महामंत्री मुख्यालय अनिल शर्मा, राष्ट्रीय महामंत्री ध्यान पाल सिंह जादौन आदि समेत अखिल भारतीय पंचायत परिषद के सभी कर्मचारी एवं पदाधिकारी सम्मिलित रहे ।
मीडिया सलाहकार बद्री नाथ ने कहा कि गावों का गणतंत्र तभी सही मायने में मनाया जायेगा जब 11 वीं अनुसूची के सभी विषयों को देश में पूरी तरह से लागू करा दिया जाये। पंचायतों के मुद्दे मीडिया के रूंची से दूर होते जा रहे हैं । पंचायतों की समस्याओं को उठाने के लिए मेन स्ट्रीम मीडिया को अलग से कालम की व्यवस्था करनी चाहिए । आने वाले समय में अखिल भारतीय पंचायत परिषद के मुख पत्र पंचायत संदेश को डिजिटल प्लेट फार्म पर ले आने का कार्य किया जाएगा ताकि मुद्दों को तत्क्षण विमर्श में लाया जा सके।