मुंबई: मुंबई पुलिस को शनिवार को 26/11 जैसी हमले की धमकी मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियां सक्रिय हो गई हैं। बता दें कि शनिवार को मुंबई ट्रैफिक कंट्रोल डिपार्टमेंट के व्हाट्सएप पर धमकी भरा मैसेज भेजा गया था। इस मैसेज में अज्ञात शख्स ने लिखा कि अगर उसकी ‘लोकेशन ट्रेस’ की गई तो वह भारत से बाहर का पाया जाएगा। धमकी भरे मैसेज में यह भी कहा गया है कि भारत में 6 लोग योजना को अंजाम देंगे।
इस संबंध में अब मुंबई पुलिस ने बयान जारी किया है कि वह इस मामले को बिल्कुल हल्के में नहीं लेगी। मुंबई सीपी विवेक फनसालकर ने इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा है, “बीती रात मुंबई के ट्रैफिक पुलिस कंट्रोल को कुछ मैसेज मिले, जिसमें आतंक फैलाने की बात करते हुए धमकी दी जा रही थी। टेक्स्ट में उल्लेख किया गया है कि धमकी देने वाले के कुछ सहयोगी भारत में भी सक्रिय हैं।”
सीपी ने आगे कहा, “एक पाक स्थित फोन नंबर से मुंबई पुलिस ट्रैफिक कंट्रोल के व्हाट्सएप नंबर पर 26/11 जैसे आतंकवादी हमले की चेतावनी वाला धमकी भरा संदेश भेजा गया था। धमकी भरे मैसेज में कहा गया है कि भारत में 6 लोग योजना को अंजाम देंगे। जांच चल रही है।”
Correction: Phone number from India could be hacked from Pakistan. Crime branch started investigations to trace the number. In this context, registration of a case is underway at Worli* PS in Mumbai. We're sharing all the information we have so far with ATS Maharashtra: Mumbai CP
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) August 20, 2022
उन्होंने आगे कहा, “मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि मुंबई पुलिस इस मामले को हल्के में नहीं लेगी, हम मामले की पूरी जांच कर रहे हैं, हम किसी संभावना से इंकार नहीं कर रहे हैं। हमने ‘सागर कवच’ अभियान शुरू किया है और समुद्री सीमा को सुरक्षित करने के लिए एजेंसियों को सतर्क किया है।”
मुंबई सीपी ने संशोधित जानकारी देते हुए कहा, “भारत से फोन नंबर पाकिस्तान से हैक किया जा सकता है। क्राइम ब्रांच ने नंबर ट्रेस करने के लिए जांच शुरू कर दी है। इस संदर्भ में मुंबई के वर्ली पीएस में एक मामला दर्ज किया जा रहा है। हमारे पास अब तक की सारी जानकारी एटीएस महाराष्ट्र के साथ साझा कर रहे हैं।”
गौरतलब है कि, महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में हथियार और विस्फोटक ले जा रही एक नाव को जब्त किए जाने के दो दिन बाद यह धमकी मिली है।
रायगढ़ में एके-47 के साथ मिली नाव, विस्फोटक पदार्थ जब्त
18 अगस्त को महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में दो अज्ञात संदिग्ध दिखने वाली नावें मिलीं। एक नाव हरिहरेश्वर समुद्र तट पर मिली, जिसमें एक कस्टम निर्मित नेपच्यून समुद्री सुरक्षा बॉक्स में गोला-बारूद और विस्फोटक के साथ 3 एके-47 राइफलें मिलीं, जबकि दूसरी नाव भरन खोल किनारे के पास मिली, जिसमें एक लाइफ जैकेट और कुछ दस्तावेज मिले।
बताया जा रहा है कि जब नाव को देखा गया तो उसमें कोई मौजूद नहीं था। विकास के बाद, महाराष्ट्र आतंकवाद निरोधी दस्ता (एटीएस) हरकत में आया और आगे की जांच के लिए पोत को रायगढ़ तट से दूर खींच लिया।