श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का एक्शन जारी है। बुधवार को सुरक्षाबलों ने शोपियां के नागबल इलाके में तीन आतंकियों को मार गिराया है। कश्मीर के एडीजीपी विजय कुमार ने इसकी पुष्टि की है।
अभी पढ़ें – चंद्रबाबू नायडू के NDA में वापसी की चर्चा को BJP नेता ने खारिज किया, TDP को वंशवादी और भ्रष्ट बताया
एडीजीपी विजय कुमार ने बताया कि शोपियां के एसएसपी को आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकियों के छुपे होने की खबर मिली थी, जिसके बाद पुलिस और सुरक्षाबलों ने घेरकर उनका एनकाउंटर शुरू किया।
शोपियां के नागबल इलाके में चल रहे मुठभेड़ में 2 आतंकवादी मारे गए: जम्मू-कश्मीर पुलिस
---विज्ञापन---(तस्वीरें वर्तमान समयानुसार नहीं है।) pic.twitter.com/2f8SwQbIxO
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 30, 2022
विजय कुमार ने बताया कि सुरक्षाबलों के ऑपरेशन में तीनों आतंकवादियों को मार गिराया गया। उन्होंने बताया कि मारे गए आतंकवादियों में से एक की पहचान दानिश भट्ट के रूप में हुई है। दिनेश भट्ट आतंकवादियों की भर्ती प्रक्रिया में शामिल था। जानकारी के मुताबिक, ऑपरेशन एरिया से 03 एके-47 राइफल और 06 मैगजीन व अन्य सामान बरामद किए गए हैं।
SSP शोपियां को तीन लश्कर आतंकवादियों के छुपे होने की खबर मिली थी जिसके बाद पुलिस और सुरक्षा बलों ने घेराबंदी कर एनकाउंटर शुरू किया। ऑपरेशन में तीनों स्थानीय आतंकवादियों को मार गिराया। मारा गया आतंकवादी दानिश भट्ट आतंकवादियों की भर्ती प्रक्रिया में शामिल था: विजय कुमार,ADGP,कश्मीर https://t.co/hkn9pIZWza pic.twitter.com/twwMJ35Mzc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 31, 2022
ए़डीजीपी विजय कुमार ने बताया कि पिछले 2.5 साल में सिर्फ शोपियां में 150 आतंकियों को मार गिराया है और अब काफी कम आतंकी बचे हैं। एक महीने के बाद जब सेबों के पेड़ के पत्ते झड़ेंगे तब विजिबिलिटी बढ़ जाएगी जिससे एनकाउंटर में आसानी होगी।
अभी पढ़ें – आयरलैंड में केरल के दो लड़कों की मौत, झील में तैरने के दौरान डूबने से गई जान
मुठभेड़ के दौरान मारे गए लश्कर के आतंकियों की पहचान हो गई है। आतंकी दानिश खुर्शिद भाटो लड्डी जैनापोरा का रहने वाला था और वह सितंबर 2021 से लश्कर के साथ काम कर रहा था। वहीं, दूसरे आतंकी की पहचान तनवीर अहमद वानी के रूप में हुई है जो अमरबुग इमामसाहिब का रहने वाला था। वह लश्कर के साथ अगस्त 2021 से काम कर रहा था। तीसरा आतंकी तौसीफ अहमद भाटी था जो चारेमर्ग जैनापोरा का रहने वाला था और वह मई 2022 से लश्कर के साथ काम कर रहा था।
अभी पढ़ें – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें