---विज्ञापन---

आयरलैंड में केरल के दो लड़कों की मौत, झील में तैरने के दौरान डूबने से गई जान

नई दिल्ली: आयरलैंड में रहने वाले केरल मूल के दो 16 साल के लड़कों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दोनों अपने छह अन्य दोस्तों के साथ सोमवार शाम को एनाघ लॉफ झील में तैरने गए थे। इसी दौरान गहरे पानी में जाने से रूवेन साइमन और जोसेफ सेबेस्टियन की डूबकर मौत […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Aug 31, 2022 12:38
Share :

नई दिल्ली: आयरलैंड में रहने वाले केरल मूल के दो 16 साल के लड़कों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दोनों अपने छह अन्य दोस्तों के साथ सोमवार शाम को एनाघ लॉफ झील में तैरने गए थे। इसी दौरान गहरे पानी में जाने से रूवेन साइमन और जोसेफ सेबेस्टियन की डूबकर मौत हो गई।

अभी पढ़ें चंद्रबाबू नायडू के NDA में वापसी की चर्चा को BJP नेता ने खारिज किया, TDP को वंशवादी और भ्रष्ट बताया

---विज्ञापन---

उत्तरी आयरलैंड की पुलिस सेवा के एक बयान के अनुसार, झील के आसपास मौजूद कई लोगों ने पानी में डूब रहे दोनों लड़कों के संबंध में स्थानीय सुरक्षा कर्मियों को जानकारी दी। उन्होंने दोनों लड़कों को बचाने की कोशिश की लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।

उत्तरी आयरलैंड एम्बुलेंस सेवा (एनआईएएस) ने जानकारी दी कि सूचना के बाद आपातकालीन टीम घटनास्थल पर भेजा गया। दोनों में पहले एक को पानी से निकाला गया और अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं दूसरे लड़के को भी रेस्क्यू टीम ने काफी देर बाद पानी से निकाला लेकिन उसकी भी मौत हो चुकी है।

---विज्ञापन---

आयरलैंड के प्रधानमंत्री माइकल मार्टिन ने मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। इस बीच कैथोलिक पैरिश चर्च के पादरी फादर माइकल कैनी ने कहा कि झील में तैरने के लिए कम से कम आठ लड़के साइकिल से गए। उन्होंने बताया कि वे भारतीय केरल समुदाय का हिस्सा हैं। दोनों की मां नर्स हैं।

अभी पढ़ें Shopian Encounter: जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों का एक्शन जारी, शोपियां में लश्कर के 3 आतंकी ढेर

घटना की जानकारी के बाद आयरिश के एक अन्य नेता मिशेल ओ’नील ने इस घटना को दिल दहला देने वाली खबर बताया। उन्होंने एक ट्वीट में कहा कि एनाघ लॉफ झील में दो युवा लड़कों की मौत हो गई है। इस कठिन समय में परिवारों, दोस्तों और स्थानीय समुदाय के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना है।

अभी पढ़ें –  देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Click Here – News 24 APP अभी download करें

HISTORY

Edited By

Om Pratap

First published on: Aug 31, 2022 10:08 AM
संबंधित खबरें