नई दिल्ली: राउज एवेन्यू की सीबीआई की विशेष अदालत ने वक्फ बोर्ड के फंड के कथित दुरुपयोग से जुड़े भ्रष्टाचार के एक मामले में आप विधायक अमानतुल्ला खान से पूछताछ के लिए चार दिन की हिरासत में भेज दिया है। विधायक को शुक्रवार को एसीबी ने गिरफ्तार किया था।
दिल्ली भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने शुक्रवार को अमानतुल्लाह खान के सहयोगियों के परिसरों के अलावा उनके आवास पर दिन भर की छापेमारी की थी।
Delhi | A special CBI court at Rouse Avenue granted 4-day custody to ACB for questioning AAP MLA Amanatullah Khan in a corruption case related to alleged misappropriation of Waqf Board funds.
He was arrested by ACB yesterday. pic.twitter.com/72o4S5RbOJ
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) September 17, 2022
इससे पहले शनिवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पार्टी विधायक अमानतुल्ला खान की गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए केंद्र की भाजपा सरकार पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि वे (भाजपा) गुजरात में बहुत पीड़ित हैं।
पहले इन्होंने सत्येंद्र जैन को गिरफ़्तार किया। कोर्ट के बार बार पूछने पर भी ये कोई सबूत पेश नहीं कर पा रहे
फिर मनीष के घर रेड की, कुछ नहीं मिला
अब अमानतुल्लाह को गिरफ़्तार किया है, अभी और भी कई MLAs को गिरफ़्तार करेंगे
गुजरात में लगता है इन्हें तकलीफ़ बहुत ज़्यादा हो रही है https://t.co/oYYu8eMIAw
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) September 17, 2022
मिला अवैध हथियार
एसीबी ने अमानतुल्लाह खान के पांच ठिकानों पर छापेमारी की थी। रेड के दौरान एसीबी की टीम को अवैध हथियार भी मिले। बताया जा रहा है कि ये हथियार अमानतुल्लाह के बिजनेस पार्टनर हामिद अली के घर से मिले और ये लाइसेंसी नहीं हैं। एसीबी की टीम ने जामिया, ओखला, गफूर नगर में रेड की थी। इसके पहले आप विधायक अमानतुल्लाह खान ने ट्वीट कर लिखा “वक़्फ़ बोर्ड का नया दफ़्तर बनवाया है, हमें #ACB ने बुलाया है, चलो फिर बुलावा आया है!” बता दें कि अमानतुल्लाह खान दिल्ली वक्फ बोर्ड के चेयरमैन हैं।
भारी मात्रा में मिला कैश
ACB के मुताबिक, अमानतुल्लाह खान के मामले में साउथ दिल्ली की एक नई लोकेशन पर छापेमारी की गई जहां पर भारी मात्रा में कैश की बरामदगी हुई। इससे पहले एंटी करप्शन ब्रांच के मुताबिक, जिस हामिद अली के घर से पिस्टल बरामद हुई है, उसके खिलाफ साउथ ईस्ट जिले में ही मामला दर्ज कराया जा रहा है। वहीं एक लोकेशन पर सर्च करने के दौरान एंटी करप्शन ब्रांच के एक एसीपी के साथ धक्का-मुक्की और बदसलूकी हुई जिसके एक मामला दर्ज किया गया।