चंडीगढ़: पंजाब की मनसा कोर्ट ने सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में शूटर दीपक मुंडी, कपिल पंडित और राजिंदर को 6 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है। बता दें कि पुलिस ने इन तीनों को शनिवार को पुलिस ने इन तीनों को हिरासत में लिया था।पंजाब पुलिस ने केंद्रीय एजेंसियों और दिल्ली पुलिस के साथ एक संयुक्त अभियान में तीनों को गिरफ्तार किया। पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव ने ये जानकारी दी।
#UPDATE | Sidhu Moose Wala murder case | Deepak Mundi, Kapil Pandit, and Rajinder sent to 6-day police remand by Punjab's Mansa Court. https://t.co/skiybC8slK
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) September 11, 2022
डीजीपी ने बताया कि सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में आरोपी दीपक, कपिल पंडित और राजिंदर को आज एजीटीएफ टीम ने पश्चिम बंगाल-नेपाल सीमा पर एक खुफिया आधारित ऑपरेशन के तहत गिरफ्तार किया। दीपक बोलेरो मॉड्यूल में शूटर था, जबकि कपिल पंडित और राजिंदर ने हथियार और ठिकाने समेत रसद सहायता प्रदान की थी।
बता दें कि दीपक उर्फ मुंडी सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में छठा शार्प शूटर है। पुलिस ने दीपक उर्फ मुंडी को गिरफ्तार करने के लिए ‘ऑपरेशन मुंडी’ चलाया था। फरार शूटर दीपक की तलाश में पंजाब पुलिस ने केंद्रीय एजेंसी की मदद से कई जगहों पर छापेमारी की थी। आखिरकार पुलिस को शनिवार को सफलता मिल गई।