नई दिल्ली: इंग्लैंड के द ओवल में बुधवार को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल मुकाबला शुरू हुआ। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। रोहित के लिए ये मुकाबला काफी खास रहा क्योंकि वे अपने टेस्ट करियर का 50वां मैच खेल रहे हैं। हालांकि जब वे टॉस के बाद आए तो सीढ़ियों से गिरते-गिरते बचे। दरअसल, रोहित जैसे ही सीढ़ियों से नीचे उतरे, उनका पैर फिसला, गनीमत ये रही कि वे समय रहते संभल गए जिससे उन्हें चोट लगने से बच गई। हिटमैन का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
अंगूठे में चोट लगने की खबर
बता दें कि फाइनल से ठीक एक दिन पहले कप्तान रोहित शर्मा को चोट लगने की खबर सामने आई थी। जानकारी के अनुसार, नेट प्रैक्टि्स करते वक्त रोहित को बाएं अंगूठे में चोट लगी। इसके बाद वे दोबारा प्रैक्टि्स के लिए नहीं गए। हालांकि चोट ज्यादा गंभीर नहीं है। फिलहाल रोहित फिट दिखाई दे रहे हैं। कप्तान ने इस महामुकाबले में चार तेज गेंदबाज और एक स्पिनर रवींद्र जडेजा के साथ जाने का फैसला लिया है। जबकि स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को जगह नहीं मिली है।
https://twitter.com/ItsRahulRoy19/status/1666398757704048640
लंच तक चटकाए 2 विकेट
मैच की बात करें तो भारतीय गेंदबाजों ने लंच तक दो विकेट चटकाने में सफलता हासिल की है। पहली सफलता मोहम्मद सिराज ने उस्मान ख्वाजा को डक पर आउट कर दिलाई तो वहीं दूसरे विकेट के तौर पर शार्दुल ठाकुर ने डेविड वॉर्नर को आउट कर दिया। लंच तक ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट खोकर 73 रन बना लिए हैं। फिलहाल मोहम्मद शमी और उमेश यादव को एक भी विकेट नहीं मिला है। देखना दिलचस्प होगा कि टीम इंडिया लंच के बाद क्या कमाल करती है।