नई दिल्ली: टीम इंडिया के बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने साबित कर दिया है कि अगर ठान लिया जाए तो कुछ भी मुश्किल नहीं। भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच इंग्लैंड के द ओवल में खेले जा रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल मुकाबले में रहाणे ने न केवल टेस्ट क्रिकेट में दमदार वापसी की, बल्कि इस महा-मुकाबले में योद्धा की तरह लड़कर लड़खड़ाती टीम इंडिया को संभाल लिया। एक दिन पहले ही रहाणे को अंगुली में चोट लगी थी, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने मुश्किल समय में शानदार पारी खेली और 129 गेंदों में 11 चौके-1 छक्का ठोक 89 रन बनाकर मैदान से लौटे। इस शानदार पारी के साथ रहाणे ने अपने करियर में खास उपलब्धि हासिल की।
टेस्ट में 5 हजार रन पूरे करने वाले 13वें भारतीय खिलाड़ी बने अजिंक्य रहाणे
दरअसल, इस बड़े मैच में रहाणे ने अपने टेस्ट करियर के 5000 रन पूरे कर लिए। वे ये उपलब्धि हासिल करने वाले भारत के सिर्फ 13वें बल्लेबाज बन गए। 55वें ओवर में रहाणे 69 रन बनाकर इस मील के पत्थर तक पहुंचे। रहाणे अब कपिल देव के रिकॉर्ड से 228 रन पीछे हैं। उन्होंने 83 मैचों की 141वीं ईनिंग में ये मुकाम हासिल किया। टेस्ट में सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है। जिन्होंने 200 मैचों में 15921 रन बनाए थे।
The 13th Indian to get to 5000 Test runs 💪#WTC23 | #AUSvIND pic.twitter.com/J8xz0tlsPd
— ICC (@ICC) June 9, 2023
---विज्ञापन---
कमिंस की बॉल पर कैमरून ग्रीन ने रहाणे का कैच लपककर पवेलियन रवाना किया। शार्दुल ठाकुर के साथ मिलकर रहाणे ने 109 रनों की शानदार पार्टनरशिप की।