WTC 2023 Final: ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया है। WTC Final के पांचवें दिन ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 209 रनों से हराया। खिताबी मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया था। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 469 रन बनाए। इसके बाद भारतीय टीम 296 रन पर आउट हो गई। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 270 रन बनाकर पारी घोषित की और जीत के लिए 444 रनों का टार्गेट दिया।चौथे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने 3 विकेट खोकर 164 रन बना लिए थे, लेकिन पांचवें दिन भारतीय टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। टीम इंडिया ने दूसरी पारी में महज 234 रन बनाए। इस तरह ऑस्ट्रेलिया 209 रनों से ये मुकाबला जीतकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन बन गई।
Team India playing 11: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, रविंद्र जडेजा, केएस भरत (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज।
Australia Playing 11: डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मारनस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, कैमरन ग्रीन, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड और नाथन लियोन।