---विज्ञापन---

WPL 2023 Final, DC vs MI live: दिल्ली ने मुंबई को दिया 132 रनों का टारगेट, अंतिम 4 ओवर में बने 52 रन

WPL 2023 Final, DC vs MI live: विमेंस प्रीमियर क्रिकेट लीग 2023 का फाइनल मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस खिताब मुकाबले में दिल्ली की कैपिटल्स की टीम मैग लैनिंग ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी है। दिल्ली ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 131 रन […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Mar 27, 2023 11:54
Share :
WPL 2023 Final, DC vs MI live
WPL 2023 Final, DC vs MI live

WPL 2023 Final, DC vs MI live: विमेंस प्रीमियर क्रिकेट लीग 2023 का फाइनल मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस खिताब मुकाबले में दिल्ली की कैपिटल्स की टीम मैग लैनिंग ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी है। दिल्ली ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 131 रन बनाए हैं। आखिरी 24 गेंद पर 52 रन बने।

इस खिताबी मैच में दोनों टीमें टूर्नामेंट में तीसरी बार आमने-सामने हैं। इससे पहले लीग स्टेज में एक बार मुंबई और एक बार दिल्ली को जीत मिली।

---विज्ञापन---

मेग लैनिंग ने कही ये बात

मेग लैनिंग ने टॉस जीतने के बाद कहा कि ‘हम बल्लेबाजी करने जा रहे हैं। यह एक अच्छा विकेट लग रहा है, हम आज रात खुद को बैक कर रहे हैं। हमने अच्छा समय बिताया, कुछ दिन आराम किया। स्पिन ने यहां बड़ी भूमिका निभाई है। पूरे टूर्नामेंट में गेंदबाज प्रभावी रहे हैं।

और पढ़िए – WPL Final, MI vs DC: नो बॉल थी या नहीं? विवादित फुल टॉस गेंद पर आउट हईं शैफाली वर्मा, देखें वीडियो

---विज्ञापन---

हरमनप्रीत कौर ने टॉस हारने पर क्या कहा?

हरमनप्रीत कौर ने कहा कि ‘हम पहले गेंदबाजी करना चाह रहे थे, इसलिए टॉस का हम पर कोई असर नहीं पड़ने वाला। मुझे लगता है कि विकेट स्विंग करेगी, यह मुश्किल लग रहा है। हमें सकारात्मक बने रहने की जरूरत है, पिछला मैच महत्वपूर्ण था और इसके बाद हमें काफी आत्मविश्वास मिला। उनके पास अच्छी बल्लेबाजी लाइन-अप है, हमें आज रात अच्छी गेंदबाजी करने की जरूरत है। हम उसी एकादश के साथ जा रहे हैं।

और पढ़िए – SA vs WI: 259 का टारगेट चेज कर साउथ अफ्रीका ने रचा इतिहास, पावरप्ले में इतने रन ठोक बना डाला विश्व रिकॉर्ड

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

दिल्ली कैपिटल्स महिला- मेग लैनिंग (कप्तान), शैफाली वर्मा, जेमिमाह रोड्रिग्स, मारिजैन कप्प, एलिस कैप्सी, जेस जोनासेन, अरुंधति रेड्डी, तान्या भाटिया (डब्ल्यू), राधा यादव, शिखा पांडे, मिन्नू मणि

मुंबई इंडियंस महिला- यास्तिका भाटिया (डब्ल्यू), हेले मैथ्यूज, नेट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (सी), मेली केर, पूजा वस्त्राकर, इस्सी वोंग, अमनजोत कौर, हुमैरा काजी, जिंतिमनी कलिता, सायका इशाक

और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें  

HISTORY

Written By

Bhoopendra Rai

Edited By

Manish Shukla

First published on: Mar 26, 2023 09:12 PM
संबंधित खबरें