---विज्ञापन---

ODI World Cup 2023: की टीम से Chahal की छुट्टी, इस खिलाड़ी की एंट्री, पूर्व सलेक्टर ने बताई ये बड़ी वजह

ODI World Cup 2023: इसी साल भारत में वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन होना है। विश्वकप से पहले टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी और पूर्व चयनकर्ता सुनील जोशी ने लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को विश्वकप की टीम से बाहर रखा है। सुनील जोशी ने कहा कि वह आगामी ICC वनडे वर्ल्ड कप 2023 की […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Feb 2, 2023 11:59
Share :
Yuzvendra Chahals Team Inida BCCI IND vs AUS
Yuzvendra Chahal

ODI World Cup 2023: इसी साल भारत में वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन होना है। विश्वकप से पहले टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी और पूर्व चयनकर्ता सुनील जोशी ने लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को विश्वकप की टीम से बाहर रखा है। सुनील जोशी ने कहा कि वह आगामी ICC वनडे वर्ल्ड कप 2023 की भारतीय टीम में युजवेंद्र चहल से पहले कुलदीप यादव को चुनना पसंद करेंगे।

सुनील जोशी ने चहल को दी ये सलाह

टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी और पूर्व सलेक्टर जोशी का मानना है कि चहल इस वक्त बुरे दौरे से गुजर रहे हैं। उन्होंने अपनी चमक खो दी है। सुनील जोशी चाहते हैं कि चहल अपने फॉर्म को फिर से तलाशने के लिए घरेलू क्रिकेट खेलें। जोशी के मुताबिक चहल को टीम मैनेजमेंट से यह कहना चाहिए कि वो उनको रिलीज कर दें ताकि वो कुछ घरेलू मुकाबले खेले और अपने फॉर्म में जल्द से जल्द वापसी करें और विश्वकप की तैयारी बेहतर कर सकें।

---विज्ञापन---

और पढ़िएआखिरकार पृथ्वी शॉ के चेहरे पर आई खुशी, हार्दिक पांड्या बने वजह, देखें वीडियो

सुनील जोशी ने चहल को बढ़िया गेंदबाज बताया

सुनील जोशी ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो से कहा- चहल एक बढ़िया गेंदबाज हैं। एक समय था जब चहल भारतीय टीम के महत्वपूर्ण स्पिनर हुआ करते थे, लेकिन अब चीजें पहले से काफी बदल गई हैं। उनके मुताबिक भारतीय स्पिनर को थोड़ा समय निकालकर घरेलू क्रिकेट जरूर खेलना चाहिए।

---विज्ञापन---

कुलदीप यादव को लेकर क्या बोले सुनील जोशी

कुलदीप यादव की तारीफ में सुनील जोशी ने कहा कि ‘कुलदीप यादव इस समय जिस जगह पर हैं उन्हें काफी अच्छा लग रहा होगा। उन्हें और लगातार अच्छा प्रदर्शन करना होगा। यादव को यह बात पता करनी होगी कि किस वेन्यू पर उन्हें कैसी गेंदबाजी करनी है। वर्ल्ड कप अलग-अलग वेन्यू में खेला जाना है जहां सब ठीक है एक दूसरे से विपरीत होगी। कुलदीप यादव को और भी अच्छी गेंदबाजी करनी होगी।’

और पढ़िएशुभमन गिल का तूफान देख युवी-भज्जी-कैफ गदगद, बांधे तारीफों के पुल

चहल को क्यों टीम में नहीं रखना चाहते हैं जोशी, जानिए वजह

दरअसल, जब सुनील जोशी से पूछा गया कि वह चहल को 15 सदस्यीय विश्वकप टीम में रखेंगे? इस सवाल का जवाब उन्होंने न में दिया। साथ ही इसके पीछे की वजह भी बताई है। जोशी ने कहा कि ‘जडेजा मेरी टीम का हिस्सा होंगे। यदि वह सिंक से बाहर हो जाता है, तो आपके पास बैकअप के रूप में अक्षर है। अगर मुझे एक और लेगस्पिनर की जरूरत है, तो मैं निश्चित रूप से वाशिंगटन सुंदर या रवि बिश्नोई को देखूंगा क्योंकि बिश्नोई अधिक सुसंगत हैं, उनके हाथों में तेज गति है और चहल की तुलना में बेहतर फील्डर भी हैं।’

और पढ़िएखेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Written By

Bhoopendra Rai

Edited By

Manish Shukla

First published on: Feb 01, 2023 02:59 PM
संबंधित खबरें