---विज्ञापन---

ENG W vs PAK W: कंगाली में आटा गीला, पाकिस्तान पर लग गया 5 रनों का जुर्माना, देखें वीडियो

नई दिल्ली: आपने वो कहावत सुनी होगी कंगाली में आटा गीला- यानी जब कोई काम बिगड़ रहा हो तो वह किसी चीज की वजह से और बिगड़ जाता है। कुछ ऐसा ही पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीम के साथ हुआ। वुमंस टी-20 वर्ल्ड कप के तहत मंगलवार को इंग्लैंड-पाकिस्तान के बीच खेले गए मुकाबले में […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Feb 22, 2023 11:36
Share :
women's t20 world cup ENG W vs PAK W
women's t20 world cup ENG W vs PAK W

नई दिल्ली: आपने वो कहावत सुनी होगी कंगाली में आटा गीला- यानी जब कोई काम बिगड़ रहा हो तो वह किसी चीज की वजह से और बिगड़ जाता है। कुछ ऐसा ही पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीम के साथ हुआ। वुमंस टी-20 वर्ल्ड कप के तहत मंगलवार को इंग्लैंड-पाकिस्तान के बीच खेले गए मुकाबले में ताबड़तोड़ रन खा रही पाक टीम पर 5 रनों का जुर्माना लग गया।

नेट ब्रंट ने बिगाड़ दी लय

हुआ यूं कि 14वें ओवर में इंग्लिश टीम 125 रन ठोक चुकी थी। अगला ओवर फातिमा सना डालने आईं तो नेट सीवर ब्रंट ने दूसरी ही गेंद पर चौका ठोक उनकी लय बिगाड़ दी। तीसरी गेंद पर ब्रंट ने एक रन लेकर एमी जोंस को स्ट्राइक दे दी, लेकिन फातिमा सना ने अगली गेंद नो बॉल डाल दी। चौथी गेंद दोबारा डाली गई तो जोंस ने इस पर दो रन ले लिए। इसके बाद अगली गेंद पर जोंस ने एक बार फिर फाइन लेग की ओर रन चुराने की कोशिश की, वह बॉल की लेंथ तक गईं और ऑफ स्टंप से दूर उठाकर बॉल को फाइन लेग की दिशा में मोड़ दिया, लेकिन ये क्या?

---विज्ञापन---

और पढ़िएपाकिस्तान सुपर लीग से बाहर हुआ ये ऑलराउंडर, रिप्लेसमेंट खोजने में जुटी सरफराज की टीम

दस्ताने पर जा टकराई बॉल

सिद्रा अमीन ने जैसे ही विकेटकीपर सिद्रा नवाज को गेंद दी, नवाज ने इसे पकड़ने के लिए अपना एक दस्ताना नीचे फेंक दिया। ये बॉल उनके हाथ से छिटकी और दस्ताने पर जा गिरी। इस तरह नीचे गिरे दस्ताने पर टकराने के बाद पाकिस्तान पर 5 रनों का जुर्माना लगा दिया गया। इसके बाद फातिमा की लय इस कदर बिगड़ी कि उन्होंने अगली गेंद एक बार फिर नो बॉल फेंक दी। आखिरकार जब उनका ओवर पूरा हुआ तो ये काफी महंगा रहा। उनके इस ओवर से कुल 18 रन आए।

और पढ़िएसेमीफाइनल से पहले इंग्लैंड की रिकॉर्ड जीत, पाकिस्तान को रौंदा

इंग्लैंड ने ठोका वर्ल्ड कप का सबसे बड़ा स्कोर

इंग्लैंड ने नेट ब्रंट, एमी जोंस और ओपनर डेनी वॉट की तूफानी पारी की बदौलत 20 ओवर में 213 रनों का बड़ा स्कोर बनाया। ये वुमंस टी-20 वर्ल्ड कप के इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा स्कोर रहा।

और पढ़िए –  खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

Edited By

Manish Shukla

First published on: Feb 21, 2023 09:17 PM
संबंधित खबरें