Women’s Asia Cup 2022: भारत और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे वुमेंस एशिया कप (Women’s Asia Cup 2022) के पहले मुकाबले में भारतीय टीम की बल्लेबाज़ी समाप्त हो गई है। टीम ने श्रीलंका को 150 रनों का लक्ष्य दिया है। भारत ने पारी की शुरूआत में ही स्मृति मंदना और शैफाली वर्मा का विकेट गंवा दिया था जिसके बाद जेमिमा रोड्रिग्स ने तुफानी पारी खेलते हुए 76 रन बनाएं और भारत को इस लक्ष्य तक पहुंचाया।
अभी पढ़ें – PAK vs ENG: आखिरी टी20 से पहले पाकिस्तान को जबरदस्त झटका, ये दिग्गज बैट्समैन अस्पताल में भर्ती
23 रन पर गिर गए थे 2 विकेट फिर कप्तान और जेमिमा ने संभाली पारी
भारत और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 2.3 ओवर में ही 2 विकेट गंवा दिए थे, जिसमें स्मृति मंदना और शैफाली वर्मा शामिल थे। वहीं जल्दी विकेट गंवाने के बाद क्रीज पर उतरी जेमिमा रोड्रिग्स और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने पारी को संभाला और तीसरे विकेट के लिए 71 गेंदों पर 92 रनों की साझेदारी की. हरमनप्रीत कौर 30 गेदों पर 1 छक्के और 2 चौके लगाकर 33 रन बनाए. (Diazepam) जेमिमा रोड्रिग्स (Jemimah Rodrigues) ने सर्वाधिक 76 रनों की पारी खेली। जेमिमा ने 11 चौके और एक छक्का मारा।
Innings Break!#TeamIndia post a solid total on the board.
---विज्ञापन---7⃣6⃣ for @JemiRodrigues
3⃣3⃣ for captain @ImHarmanpreetOver to our bowlers now. 👍 👍
Scorecard ▶️ https://t.co/AoLf8lTw5X#AsiaCup2022 | #INDvSL pic.twitter.com/fFmBUWPkDM
— BCCI Women (@BCCIWomen) October 1, 2022
Sri Lanka Playing 11: हसीनी परेरा, चमारी अथापथु (c), हर्षिता मडवी, अनुष्का संजीवनी (wk), निलाक्षी डी सिल्वा, कविशा दिलहारी, मालशा शेहानी, ओशादी रणसिंघे, सुगंधिका कुमारी, इनोका रणवीरा, अचिनी कुलसुरिया
अभी पढ़ें – IND-W vs SL-W : श्रीलंका ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का किया फैसला, यहां देखें प्लेइंग 11
India Playing 11: शैफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर (c), दयालन हेमलता, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, स्नेह राणा, ऋचा घोष (wk), पूजा वस्त्रकर, राधा यादव, रेणुका सिंह
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By