Women’s Asia Cup 2022: विमेंस एशिया का के दसवें मुकाबले में थाइलैंड ने कमाल कर दिया। थाइलैंड की महिला क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को हरा दिया है। गुरुवार को हुए इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने 117 रनों का लक्ष्य रखा था। इस टारगेट को थाइलैंड ने 4 विकेट और 1 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया।
जीत की होरी रहीं ओपनिंग बैटर नत्थाकन चैंथम
थाइलैंड की जीत की हीरो ओपनिंग बैटर नत्थाकन चैंथम रहीं, जिन्होंने 51 गेंदों पर 5 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 61 रनों की सर्वाधिक पारी खेली और टीम को जीत दिलाई। चैंथम के अलावा थाइलैंड की कोई भी बैटर 20 रन का आंकड़ा पार नहीं कर पाई। नन्नापत कोंचरोएंकाई ने 13 तो कप्तान नरुमोल चायवाई ने 17 रनों की पारी खेली।
A day to remember for Thailand – they beaten Pakistan in the women's Asia Cup. One of the most prolific victory in history! pic.twitter.com/eqizbTjW36
---विज्ञापन---— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 6, 2022
अब 7 अक्टूबर को पाकिस्तान, टीम इंडिया से भिड़ेगी। भारत से होने वाले मुकाबले से पहले थाइलैंड ने पाकिस्तान को हराया है। ये हार पाकिस्तान की खिलाड़ियों के मनोबल पर जरूर असर डालेगी।
आखिरी ओवर का रोमांच
ये मुकाबला आखिरी ओवर तक गया। अंतिम ओवर में थाइलैंड को 10 रनों की दरकार थी और गेंद अनुभवी डायना बेग के हाथों में थी। पहली गेंद डायना ने वाइड डाली। दूसरी गेंद डायना फुलटॉस डालकर बड़ी गलती कर बैठीं, थाइलैंड की बैटर रोसीनन ने इसका फायदा उठाते हुए सामने की तरफ चौका जड़ दिया। यहां से पाकिस्तान की टीम पूरी तरह दबाव में आ गई थी। अगली तीन गेंदों पर थाइलैंड ने चार रन बनाकर यह मैच अपने नाम किया।
अभी पढ़ें – किशोर दा के बंगले में विराट कोहली का रेस्टोरेंट, Video में देखें अंदर से कैसा दिखता है
WATCH 🎥 | #AsiaCup2022: In an historic winn in women's cricket history, Thailand Women stun Pakistan women by 4 wickets in #AsiaCup match
(🎥: Asian Cricket Council)pic.twitter.com/AQsyouNruY
— Gurkanwal Singh Dhillon (@00gurkanwal00) October 6, 2022
विमेंस एशिया कप में थाइलैंड ने खोला खाता
विमेंस एशिया कप 2022 में थाइलैंड ने पाकिस्तान को हराकर प्वाइंट टेबल (Womens Asia Cup 2022 Points Table) में अपना खाता खोल लिया है। इस ऐतिहासिक जीत के बाद यह टीम 2 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में 5वें स्थान पर पहुंच गई है।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By