Women’s Asia Cup 2022 IND-W vs SL-W: बांग्लादेश में खेले जा रहे वुमेंस एशिया कप (Women’s Asia Cup 2022) का आज समापन होने वाला है। फाइनल में भारत और श्रीलंका के बीच खिताबी जंग होने वाली है। ये मैच भारतीय समय के मुताबिक दोपहर 1 बजे से शुरू होगा। इस मैच को जीतकर भारतीय टीम लगातार सातवीं बार एशिया कप चैंपियन बनना चाहेगी वहीं दूसरी ओर श्रीलंका की टीम पुरूषों की ही तरह इस साल कप को अपने नाम करना चाहेगी ।
अभी पढ़ें – T20 World Cup 2022 से पहले पाकिस्तान ने किया बड़ा बदलाव, टीम में इस धाकड़ बल्लेबाज ने मारी एंट्री
भारतीय टीम की ओपनर बेहतरीन फॉर्म में
वहीं अगर इस टूर्नामेंट की बात करें तो दो मैच से ड्रॉप होने के बाद ओपनर शैफाली वर्मा (Shefali Verma) बेहतरीन फॉर्म में है। उन्होंने मौजूदा टूर्नामेंट में 161 रन बनाने के अलावा तीन विकेट भी चटकाए हैं जबकि मिडिल ऑर्डर की बैटर जेमिमा रोड्रिग्स (Jemimah Rodrigues) ने अभी तक शानदार खेल दिखाया है। टीम को उनसे काफी उम्मीदे रहेगी। वहीं कप्तान हरमनप्रीत पिछले दो मैचों से नहीं खेल रही हैं और उनके भी इस मैच में वापसी की उम्मीद है।
कहां और कैसे देखें मैच
भारत बनाम श्रीलंका का ये मैच आप स्टार स्पोर्ट्स चैनल या फिर Disney+hotstar पर लाइव देख सकते हैं। मुकाबला 1 बजे से शुरू होगा और टॉस 12:30 बजे होगा।
Indian Women’s Squad: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (वीसी), दीप्ति शर्मा, शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, सबबिनेनी मेघना, ऋचा घोष (विकेटकीपर), स्नेह राणा, दयालन हेमलता, मेघना सिंह, रेणुका ठाकुर, पूजा वस्त्रकर, राजेश्वरी गायकवाड़ , राधा यादव, के.पी. नवगीर रिजर्व खिलाड़ी: तानिया सपना भाटिया, सिमरन दिल बहादुर
Sri lanka Women’s Squad : चमारी अथापथु (कप्तान), हसीनी परेरा, हर्षिता समरविक्रमा, कवीशा दिलहारी, निलाक्षी डी सिल्वा, अनुष्का संजीवनी (विकेटकीपर), कौशिनी नुथ्यंगा, ओशाधि रणसिंघे, मालशा शहानी, मदुशिका मेथथानंद, इनोका रणवीरा, रश्मि सिल्वा, सुगंधिका कुमारी, सुगंधिका। अचिनी कुलसूर्या, थारिका सेवंडी
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें