WI vs IRE: टी 20 वर्ल्ड कप में बड़ा उलटफेर हुआ है। आयरलैंड ने वेस्टइंडीज को 9 विकेट से हरा दिया है। इस हार के साथ ही 2 बार की विश्व कप विजेता वेस्टइंडीज इस वर्ल्ड कप से बाहर हो गई है। आयरलैंड के लिए पॉल स्टर्लिंग ने 66 रनों की मैच विनिंग पारी खेली।
दो बार की चैंपियन वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर वेस्टइंडीज ने आयरलैंड को 147 का टारगेट दिया था, जिसके जवाब में आयरिश टीम ने एक विकेट खोकर 17.3 ओवरों में यह जीत हासिल कर ली। आयरलैंड की इस जीत के साथ ही 2 बार की विश्व कप विजेता वेस्टइंडीज इस वर्ल्ड कप से बाहर हो गई है।
अभी पढ़ें – IRE vs WI: टी 20 वर्ल्ड कप से बाहर होने पर फूट-फूट कर रोए Nicholas Pooran, जानिए क्या बोले
Ireland are through to the Super 12 🎉
A comprehensive performance in Hobart sees them knocking West Indies out of the tournament#T20WorldCup |#IREvWI | 📝: https://t.co/LNaSAJSEKW pic.twitter.com/iT0mYvnNzP
— ICC (@ICC) October 21, 2022
आयरलैंड के लिए कप्तान बालबर्नी ने 23 गेंदों पर 37 रनों की पारी खेलकर आयरलैंड को शानदार शुरुआत दिलाई थी। बालबर्नी के आउट होने के बाद पॉल स्टर्लिंग ने मोर्चा संभाला और टीम को जीत दिलाई। वह अंत तक डटे रहे और 66 रनों की मैच विनिंग पारी खेली। पहले ही ओवर से आयरलैंड ने वेस्टइंडीज पर दवाब बनाए रखा। आयरलैंड के लिए लोर्कन टकर ने 45 रनों की तूफानी पारी खेली और टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई है।
Brandon King produced a much-needed big score for West Indies 🙌#IREvWI | 📝 https://t.co/LNaSAJSEKW
Head to our app and website to follow the #T20WorldCup action 👉 https://t.co/76r3b7l2N0 pic.twitter.com/y8xsdnxVPk
— ICC (@ICC) October 21, 2022
अब देखिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
वेस्टइंडीज: काइल मेयर्स, जॉनसन चार्ल्स, एविन लुईस, निकोलस पूरन (कप्तान और विकेट कीपर), ब्रैंडन किंग, रोवमैन पॉवेल, जेसन होल्डर, अकील होसेन, ओडियन स्मिथ, अल्जारी जोसेफ, ओबेद मैककॉय।
अभी पढ़ें – IRE vs WI: ये है West Indies का सबसे बड़ा दुश्मन…आयलैंड का हीरो…जीत के बाद बोला- आज सपना सच हो गया
आयरलैंड: एंड्रयू बालबर्नी (कप्तान), पॉल स्टर्लिंग, लोर्कन टकर (विकेट कीपर), हैरी टेक्टर, कर्टिस कैंपर, जॉर्ज डॉकरेल, गैरेथ डेलानी, मार्क अडायर, सिमी सिंह, बैरी मैकार्थी, जोशुआ लिटिल।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें