---विज्ञापन---

स्पोर्ट्स

WI vs IND T20: लौट आया ‘हिटमैन’, नेट्स में लगाए करारे शॉट्स, देखें वीडियो

नई दिल्ली: वनडे में क्लीन स्वीप के बाद अब टी20 सीरीज में भी टीम इंडिया वेस्टइंडीज को धूल चटाने के इरादे उतरेगी। नियमित कप्तान रोहित शर्मा लौट आएं हैं। टी20 सीरीज में रोहित भारत के कप्तान होंगे। पहला मैच आज 29 जुलाई को खेला जाना है। इस मैच से पहले रोहित शर्मा ने बल्ला थाम […]

Author Edited By : Gyanendra Sharma Updated: Apr 4, 2025 16:39

नई दिल्ली: वनडे में क्लीन स्वीप के बाद अब टी20 सीरीज में भी टीम इंडिया वेस्टइंडीज को धूल चटाने के इरादे उतरेगी। नियमित कप्तान रोहित शर्मा लौट आएं हैं। टी20 सीरीज में रोहित भारत के कप्तान होंगे। पहला मैच आज 29 जुलाई को खेला जाना है। इस मैच से पहले रोहित शर्मा ने बल्ला थाम नेट्स में तहलका मचा दिया।

रोहित शर्मा नेट्स में टच में दिखे। लंबे-लंबे शॉट्स खेल उन्होंने वेस्टइंडीज का वॉर्निंग दे दी है। प्रैक्टिस शेसन के दौरान रोहित शर्मा ने मैदान के चारों ओर शॉट्स लगाया। रोहित की इस प्रैक्टिस का वीडियो खुद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने शेयर किया है। रोहित के बल्ले से जब गेंद टकरा रही है तो मधुर आवाज आ रही है।

---विज्ञापन---

वनडे सीरीज के कप्तान शिखर धवन थे। धवन की कप्तानी में भारत ने वेस्टइंडीज को 3-0 से हराया। अब टी20 में भी भारत को रोहित शर्मा से यही उम्मीद होगी। रोहित शर्मा को इंडीज दौरे से आराम दिया गया था। अब रोहित लौट आएं हैं और टीम की कप्तानी करेंगे।

टी20 सीरीज के लिए दोनों स्क्वॉड:

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, आर अश्विन, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह।

वेस्टइंडीज: निकोलस पूरन (कप्तान), रोवमैन पॉवेल (उपकप्तान), शमराह ब्रूक्स, डोमिनिक ड्रेक, शिमरॉन हेटमायर, जेसन होल्डर, अकील हुसैन, अल्जारी जोसेफ, ब्रेंडन किंग, काइल मेयर्स, ओबेड मैकॉय, कीमो पॉल, रोमारियो शेफर्ड, ओडिन स्मिथ, डेवॉन थॉमस और हेडेन वॉल्श जूनियर।

First published on: Apr 22, 2022 06:02 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.