---विज्ञापन---

WI vs IND: ‘वो खुद में एक इंस्टीट्यूट’, 500वें मुकाबले में कोहली का शतक देख गदगद हुआ ये पूर्व पाकिस्तानी कप्तान

WI vs IND: वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी दूसरे टेस्ट में विराट कोहली ने शतक जड़कर इतिहास रच दिया। वह ऐसे पहले क्रिकेटर बन गए हैं, जिन्होंने अपने 500वें इंटरनेशनल मैच में शतक लगाने का कारनामा किया। विराट ने यह शतक बहुत धैर्य रखते हुए पूरा किया। वह पहली पारी में 121 रन बनाकर रन आउट […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Jul 23, 2023 15:03
Share :
Salman Butt Praised Virat Kohli
Salman Butt Praised Virat Kohli

WI vs IND: वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी दूसरे टेस्ट में विराट कोहली ने शतक जड़कर इतिहास रच दिया। वह ऐसे पहले क्रिकेटर बन गए हैं, जिन्होंने अपने 500वें इंटरनेशनल मैच में शतक लगाने का कारनामा किया। विराट ने यह शतक बहुत धैर्य रखते हुए पूरा किया। वह पहली पारी में 121 रन बनाकर रन आउट हिए। इस पारी की चर्चा चारों तरफ है। अब पाकिस्तान टीम के कप्तान रह चुके सलमान बट्ट ने कोहली की तारीफ में बड़ी बात कही है।

अपने यू-ट्यूब चैनल पर सलमान बट ने विराट कोहली को दुनिया का सबसे फिट क्रिकेटर बताया है। उन्होंने कहा ‘विराट की फिटनेस को देखते हुए मैं तो यही कहूंगा कि वो खेलना जारी रख सकते हैं। वह रन बना रहे हैं और वह ना केवल फिट हैं, बल्कि दुनिया के सबसे फिट खिलाड़ियों में से एक हैं। वह ऐसे इंसान हैं, जो अपने आप में एक इंस्टीट्यूट हैं।

---विज्ञापन---

सलमान बट्ट बोले- यंग प्लेयर के लिए रोडमैप हैं विराट

सलमान बट्ट ने आगे कहा ‘विराट करियर यंग प्लेयर्स के लिए एक रोडमैप है, चाहें वह उनका खान-पान हो, कमिटमेंट, डेडिकेशन और प्रेशर में आगे बढ़ने की क्वालिटी हो, वह एक शानदार उदाहरण हैं।’ शतक लगाने के बाद विराट ने स्वीकार किआ था कि 500वें मुकाबले में वह शतक लगाकर संतुष्ट हैं, क्योंकि धीमी पिच होने के कारण उन्हें कड़ी मेहनत करनी पड़ी और धैर्य रखने की कोशिश करनी पड़ी।’

शतक लगाने के बाद क्या बोले थे विराट

वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने टेस्ट करियर का 76वां शतक लगाने के बाद विराट कोहली ने खुशी जाहिर की थी। उन्होंने कहा था कि ‘मैंने वहां जाकर खूब आनंद उठाया। मैं उस लय में था जिसमें मैं रहना चाहता था। चुनौतीपूर्ण समय में शुरुआत की। मैं इन समयों के दौरान स्विच ऑन करता हूं। जब मुझे किसी चीज़ पर काबू पाना होता है, तो मैं उत्साहित हो जाता हूं। मुझे धैर्य रखना पड़ा क्योंकि आउटफील्ड धीमी थी। यह बहुत संतोषजनक था, क्योंकि मुझे कड़ी मेहनत करनी पड़ी।

---विज्ञापन---

विराट कोहली का क्रिकेट करियर

500 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने के बाद विराट कोहली के नाम अब 53.63 की औसत से 25,582 रन हो गए हैं। 559 पारियों में वह 76 शतक और 131 अर्धशतक लगा चुके हैं। कोहली का हाई स्कोर 254* है। वह अपने 500वें अंतरराष्ट्रीय मैच में शतक बनाने वाले पहले खिलाड़ी बने।

HISTORY

Written By

Bhoopendra Rai

First published on: Jul 23, 2023 03:02 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें