WI vs IND: वेस्टइंडीज और भारत के बीच खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज पर टीम इंडिया ने 2-1 से कब्जा कर लिया है। ये सीरीज युवा बल्लेबाज ईशान किशन के लिए बेहद शानदार रही। उन्होंने सीरीज के तीनों मुकाबलों में अर्धशतक जड़े। इस प्रदर्शन के दम पर वह वनडे सीरीज के 3 मैचों में लगातार 3 अर्धशतक लगाने वाले टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाजों के खास क्लब में शामिल हो गए हैं।
ईशान किशन दिग्गजों के खास क्लब में हुए शामिल
किशन ऐसे छठवें बल्लेबाज बने हैं, जिन्होंने वनडे सीरीज के 3 मैचों में 50 या फिर उससे ज्यादा रन बनाए हैं। किशन से पहले कृष्णमाचारी श्रीकांत, दिलीप वेंगसरक, मोहम्मद अजहरूद्दीन, एमएस धोनी, श्रेयस अय्यर ये कमाल कर चुके हैं।
– Fifty in 2nd Test.
– Fifty in 1st ODI.
– Fifty in 2nd ODI.
– Fifty in 3rd ODI.Fourth consecutive fifty for Ishan Kishan in this tour, he has been in remarkable touch. pic.twitter.com/SEY8fzNmxp
---विज्ञापन---— Johns. (@CricCrazyJohns) August 1, 2023
वनडे सीरीज के तीनों मैचों में 50 प्लस स्कोर करने वाले भारतीय बल्लेबाज
- कृष्णमाचारी श्रीकांत- 1982 बनाम श्रीलंका
- दिलीप वेंगसरकर- 1985 बनाम श्रीलंका
- मोहम्मद अजहरूद्दीन- 1993 बनाम श्रीलंका
- एमएस धोनी, 2019- बनाम ऑस्ट्रेलिया
- श्रेयस अय्यर- 2020 बनाम न्यूजीलैंड
- ईशान किशन- 2023 बनाम वेस्टइंडीज
Ishan Kishan joins the rare list. pic.twitter.com/gaIsixoZLf
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) August 1, 2023
वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 मैचों में किशन ने बनाए 184 रन
वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में ईशान किशन जबरदस्त फॉर्म में दिखे। उन्होंने तीनों मैचों में अर्धशतक जड़े और कुल 184 रन बनाए। इस दमदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया है। किशन ने 61.33 की औसत और 111.51 के स्ट्राईक रेट से बल्लेबाजी की। पहले वनडे में किशन ने 46 गेंद पर 52 रन, दूसरे वनडे में 55 गेंद पर 55 रन और तीसरे वनडे में 64 बॉल पर 77 रन बनाए।