---विज्ञापन---

‘गावस्कर-कपिल और सचिन-सौरव के साथ भी ऐसा हुआ…’, कोहली बनाम रोहित बहस पर BCCI की सफाई

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट में कोहली बनाम रोहित की बहस पिछले कई सालों से चल रही है। दोनों प्लेयर एक दूसरे को लेकर कुछ नहीं बोलते, लेकिन बाहर से कई कहानियां आती हैं जिसमें ये बताया जाता है कि कोहली-रोहित के बीच सब कुछ ठीक नहीं है। पिछले 10 सालों से इंडियन क्रिकेट इन दोनों […]

Edited By : Gyanendra Sharma | Updated: Aug 6, 2022 13:14
Share :

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट में कोहली बनाम रोहित की बहस पिछले कई सालों से चल रही है। दोनों प्लेयर एक दूसरे को लेकर कुछ नहीं बोलते, लेकिन बाहर से कई कहानियां आती हैं जिसमें ये बताया जाता है कि कोहली-रोहित के बीच सब कुछ ठीक नहीं है। पिछले 10 सालों से इंडियन क्रिकेट इन दोनों के इर्द-गिर्द चल रही है। कोहली ने अंडर-19 के बाद भारतीय टीम में कदम रखा था और अब उनकी गिनती दुनिया के महान बल्लेबाजों में होती है। वहीं, रोहित शर्मा डेब्यू के बाद से कंसिस्टेंसी को लेकर आलोचना झेलते रहे। 2013 के चैंपियंस ट्रॉफी में पूर्व कप्तान धोनी ने उनसे ओपनिंग कराया। ये रोहित के करियर के लिए ट्रनिंग प्वाइंट बना।

सोशल मीडिया ने दी हवा
रोहित और कोहली की लोकप्रियता इतनी है कि सोशल मीडिया पर प्रशंसक एक के प्रति इतने वफादार होते हैं कि कभी-कभी वे दूसरे से मुंह मोड़ लेते हैं। सोशल मीडिया पर लोगों के एक वर्ग ने रोहित बनाम कोहली की बहस को हवा दी है। अब इस पूरे मामले पर बीसीसीआई की ओर से सफाई आई है।

---विज्ञापन---

और पढ़िएCWG 2022: सेमीफाइनल में दिनदहाड़े ‘बेईमानी’, शूटआउट में बवाल के बाद भारतीय महिला हॉकी टीम का टूटा सपना

 

---विज्ञापन---

बीसीसीआई की सफाई

सीनियर जर्नलिस्ट विमल कुमार से बात करते हुए बीसीसीआई अधिकारी ने कहा कि खिलाड़ियों के बीच ऐसी चर्चा नई नहीं है। कपिल देव और गावस्कर से लेकर सचिन तेंदुलकर और सौवर गांगुली के बीच भी ऐसी चर्चाएं होती रहती थीं मगर बोर्ड कभी इसके बारे में नहीं सोचता। बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने बताया कि दोनों के बीच बेहतर बल्लेबाज कौन है, इसका पूरा विचार केवल जनता और सोशल मीडिया के माध्यम से उपजा है। बोर्ड कोहली और रोहित के बीच अंतर नहीं करता।

और पढ़िएZIM vs BAN: बांग्लादेश के कप्तान तमीम इकबाल ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बने

‘गावस्कर-कपिल और सचिन-सौरव के साथ भी हुआ’

धूमल ने कहा “हम इसके बारे में कभी नहीं सोचते यह प्रशंसकों का जुनून है जो उन्हें और इस बहस को चलाता है। जब आप एक भावना से जुड़े होते हैं, तो आप वह सब कहते हैं। और सोशल मीडिया एक ऐसा मंच है जहां आप कुछ भी बात कर सकते हैं। वे अपने दिल की बात कहें क्योंकि कोई प्रतिबंध नहीं है।

जब इलेक्ट्रोनिंग और प्रिंट प्रेस था तब ऐसा नहीं हो पाता था। सोशल मीडिया की वजह से ऐसी चीजें ज्यादा खुलकर सामने आ रही हैं जिस वजह से हमें ये ज्यादा लग रहा है। मगर हमेशा से ही ये रहा है। हमने सुनील गावस्कर और कपिल देव के साथ, या बाद में सौरव गांगुली और सचिन तेंदुलकर के बीच देखा। सोशल मीडिया पर मामले इस हद तक बढ़ जाते हैं कि लोग विश्वास करते हैं यह सब सच है।

और पढ़िएCWG 2022: भारत-इंग्लैंड के बीच होने वाले Semi Final मैच का समय बदला, जानें

कोहली और रोहित ने 82 पारियों में एक साथ बल्लेबाजी करते हुए 63.81 की औसत से 4914 रन बनाए हैं। इसमें 246 के सर्वश्रेष्ठ के साथ 15 अर्धशतक और 18 शतकीय साझेदारियां शामिल हैं।

 

और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

 

Click Here – News 24 APP अभी download करें

 

 

HISTORY

Edited By

Gyanendra Sharma

Edited By

Manish Shukla

First published on: Aug 05, 2022 11:48 AM
संबंधित खबरें