ODI World Cup 2011: 2011 में टीम इंडिया ने दूसरा विश्वकप जीतकर इतिहास रचा था। फाइनल में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में श्रीलंका को हराकर टीम इंडिया दूसरी बार विश्व चैंपियन बनी थी। वीरेंद्र सहवाग उस टीम का अहम हिस्सा थे। उन्होंने इस वर्ल्डकप में एमएस धोनी से जुड़ा एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। सहवाग ने बताया कि विश्वकप में धोनी ने खिचड़ी के टोटके पर भरोसा जताया था।
एमएस धोनी को लेकर सहवाग ने किया ये खुलासा
वनडे विश्वकप 2023 के शेड्यूल लॉन्चिंग के मौके पर टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग (Virender Sehwag) ने 2011 के वर्ल्ड कप से जुड़े किस्सों को साझा किया। इसी दौरान उन्होंने धोनी को लेकर कहा कि धोनी ने पूरे टूर्नामेंट में सिर्फ खिचड़ी खाई थी। भले टूर्नामेंट में उनके बल्ले से ज्यादा रन नहीं निकल पा रहे थे लेकिन उन्होंने अपने खिचड़ी खाने के टोटके को जारी रखा।
क्यों खिचड़ी खा रहे थे एमएस धोनी?
वीरेंद्र सहवाग के अनुसार, खिचड़ी खाने को लेकर धोनी का कहना था कि भले ही मेरे बल्ले से रन नहीं निकल रहे, लेकिन टीम मैच जीत रही है। वर्ल्ड कप के दौरान टीम का हर खिलाड़ी अपने हिसाब से कोई ना कोई टोटका आजमा रहा था।’ आपको बता दें कि खिताबी मुकाबले में धोनी ने 79 गेंद पर 91 रनों की पारी खेली थी।
15 अक्टूबर को भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला
आपको बता दें कि इसी साल 5 अक्टूबर से वनडे विश्वकप का आगाज होने वाला है। टीम इंडिया को पाकिस्तान के खिलाफ 15 अक्टूबर को अहम मैच खेलना है। इस मुकाबले को लेकर दाएं हाथ के पूर्व बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग काफी उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि ‘वह पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर के साथ सोशल मीडिया पर बातचीत का इंतजार कर रहे हैं।’