Vijay Hazare Trophy Final: ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को इस वक्त रोकना किसी भी गेंदबाज के लिए आसान नहीं दिख रहा है, विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) के फाइनल में सौराष्ट्र के खिलाफ गायकवाड़ के बल्ले का तूफान फिर देखने को मिला, उन्होंने फाइनल में शानदार शतक जमाकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंच दिया। गायकवाड़ के इस प्रदर्शन पर टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने बड़ा बयान दिया है।
घरेलू क्रिकेट को आसान बना दिया
ऋतुराज गायकवाड़ ने महाराष्ट्र और सौराष्ट्र (Maharashtra vs Suarashtra) के बीच खेले जा रहे फाइनल मैच में 131 गेंदों पर 108 रन बनाकर टीम को अच्छे स्कोर पर लाकर खड़ा कर दिया। उनके शतक के बाद विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने उनकी तारीफ करते हुए कहा कि ”हे भगवान, यह आदमी घरेलू क्रिकेट को बहुत आसान बना रहा है, क्या खिलाड़ी है। यह खिलाड़ी अपने आप में संपूर्ण कलाकार है। सभी नॉकआउट खेलों में शतक, क्या उपलब्धि है। आपके लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट बहुत जल्द फिर से दस्तक दे रहा है।”
और पढ़िए- लाइव मैच में कमेंटरी की दौरान अचानक बिगड़ी Ricky Ponting की तबीयत, अस्पताल में भर्ती
My goddds this man is making domestic cricket look toooo easy . What a player @Ruutu1331 you're an absolute and wholesome performer.hundred in all the knockout games. What an achievement 💪💪💪
---विज्ञापन---International cricket beckons again very soon .#VijayHazareTrohy2022
— DK (@DineshKarthik) December 2, 2022
बता दें कि दिनेश कार्तिक इससे पहले भी ऋतुराज गायकवाड़ की तारीफ कर चुके हैं, क्योंकि उनका बल्ला अभी किसी भी गेंदबाज के रोके नहीं रुक रहा है। गायकवाड़ ने विजय हजारे के सभी नॉक आउट मैचों में शतक जमाया है, जो अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है। यही वजह है कि क्रिकेट जगत के दिग्गज उनकी तारीफ में कसीदें पढ़ रहे हैं।
टीम इंडिया के लिए खटखटाया दरवाजा
दिनेश कार्तिक का कहना है कि ऋतुराज गायकवाड़ ने मौजूदा सीजन में जिस तरह का प्रदर्शन किया है, उससे उन्होंने एक बार फिर टीम इंडिया के लिए दरवाजा खटखटा दिया है, क्योंकि उन्हें उच्च स्तरीय बल्लेबाजी की है, जिसे देखते ही बन रहा है। कार्तिक के मुताबिक यह खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी अलग छाप छोड़ सकता है।
Ruturaj Gaikwad has 15 hundreds & 16 fifties from just 71 innings in List A format.pic.twitter.com/HzCLC8tsl7
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 2, 2022
गायकवाड़ ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड
ऋतुराज गायकवाड़ विजय हजारे ट्रॉफी में एक बड़ा रिकॉर्ड बना दिया है, वह विजय हजारे ट्रॉफी के इतिहास में सबसे ज्यादा शतक जड़ने के मामले में अब सबसे पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। इसके अलावा मौजूदा सीजन में गायकवाड़ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। उनसे आगे केवल तमिलनाडु के बल्लेबाज एन जगदीशन हैं, जिन्होंने 8 मैचों में 830 रन बनाए है, जगदीशन ने भी इस सीजन में 5 शतक जड़े हैं, जबकि गायकवाड़ भी पांच शतक लगा चुके हैं। 25 साल के ऋतुराज ने मौजूदा सीजन में 220.00 की औसत से 660 रन बनाए हैं, जिसमें नाबाद 220 रन उनका सर्वोच्च स्कोर है।
और पढ़िए- धोनी की टीम के चैंपियन खिलाड़ी ने लिया संन्यास, CSK ने तुरंत दे दी ये बड़ी जिम्मेदारी
महाराष्ट्र ने दिया 248 रन का टारगेट
बता दें कि विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल मैच में महाराष्ट्र ने सौराष्ट्र को बल्लेबाजी के लिए बुलाया था, जहां महाराष्ट्र ने ऋतुराज गायकवाड़ के शतक के दम पर निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 248 रन बनाए है। गायकवाड़ ने अपनी शतकीय पारी में 131 गेंदों पर 7 चौके और 4 गगनचुंबी छक्के लगाए।
और पढ़िए- खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें