UAE vs NED: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 के दूसरे मुकाबले में नीदरलैंड्स ने यूएई को हरा दिया है। नीदलैंड ने 3 विकेट से जीत हासिल की है। टॉस जीतकर यूएई ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। यह टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 111 रन ही बना पाई थी, इसके जवाब में नीदरलैंड्स की टीम ने 7 विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया है।
अभी पढ़ें – PAK vs ENG: टीम में आ गया पाकिस्तान का तूफान, इंग्लैंड के खिलाफ उगलेगा आग
We have lift off!
---विज्ञापन---We can reveal that this 6 from Max O’Dowd is one of the moments that could be featured in your @0xFanCraze Crictos of the Game packs from UAE vs Netherlands!
Grab your pack for from https://t.co/zFNKfahY1M to own iconic moments from every game. pic.twitter.com/GKVwXh4JlY
— ICC (@ICC) October 16, 2022
नीदरलैंड सुपर 12 में पहुंचने के करीब
नीदरलैंड के लिए सबसे ज्यादा 23 रन मैक्स ने बनाए। उनके अलावा कोलिन ने 17 और कप्तान एडवर्ड्स ने 16 रन की नाबाद पारी खेली। इस जीत के साथ नीदरलैंड की टीम अब सुपर 12 में जगह बनाने के करीब पहुंच गई है। इसके लिए अगले 2 मैच में से किसी 1 मैच में जीत दर्ज करनी होगी।
An incredible opening day of the #T20WorldCup comes to an end 🔥
Netherlands cross the finish line in yet another thrilling contest!#UAEvNED |📝 https://t.co/sD75sGYNF1 pic.twitter.com/Kh8yIBhSeJ
— ICC (@ICC) October 16, 2022
धीमी बल्लेबाजी पड़ी भारी
बात अगर यूएई की करें तो यूएई ने अच्छी शुरुआत की थी। एक समय पर तीन विकेट खोकर 91 रन बना लिए थे, लेकिन उसके बाद तेज गति से रन बनाने की कोशिश में विकेट ताश के पत्तों की तरह बिखर गए। यूएई ने सभी विकेट भी गंवाए और टीम कुल 111 रन ही बना पाई थी। टीम के लिए मुहम्मद वसीम ने सबसे ज्यादा 41 रन बनाए, लेकिन उन्होंने इसके लिए 47 गेंदे ली।
मैच के हीरो रहे Bas de Leede
इस मैच में नीदलैंड के लिए Bas de Leede ने कमाल का प्रदर्शन किया है। उन्हें मैन ऑफ द मैच से भी नवाजा गया है। 3 ओवर में 19 रन देकर 3 विकेट झटके। उन्हें 14 रनों का योगदान भी दिया।
What a turnaround from the UAE bowlers 👀
Is there another twist in the tale?#UAEvNED | 📝 https://t.co/sD75sGYNF1 pic.twitter.com/Lz92fYn1Fe
— ICC (@ICC) October 16, 2022
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By