U19 World Cup, India vs Bangladesh: अंडर 19 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज शुक्रवार से हो गया था। टीम इंडिया ने शनिवार को अपने अभियान की शुरुआत की। पहले मैच में युवा भारतीय टीम ने बांग्लादेश को हराया और विजयी शुरुआत की। इस मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 251 रन बनाए थे। जवाब में बांग्लादेश की टीम महज 167 रन पर सिमट गई। इस तरह भारत ने यह मुकाबला 84 रनों से जीत लिया। वहीं पाकिस्तान की टीम ने अफगानिस्तान के खिलाफ विशाल जीत के साथ आगाज किया।
कौन रहा भारत की जीत का हीरो?
भारत के लिए इस मैच में बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए सलामी बल्लेबाज आदर्श सिंह ने 76 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी। उन्होंने अपने कप्तान उदय सहारन के साथ टीम को संभाला था। भारतीय कप्तान ने भी 64 रनों की पारी खेली थी। उसके बाद 252 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम को सौम्य पांडे की खतरनाक गेंदबाजी का सामना करना पड़ा। सौम्य ने 9.5 ओवर में 1 मेडन और 24 रन देकर चार विकेट लिए। इसके अलावा मुशीर खान को भी 2 सफलताएं मिलीं।
The #BoysInBlue start the #U19WorldCup Campaign with a win 🙌
Saumy Pandey finishes with a four-wicket haul as India U19 register a 84-run victory over Bangladesh U19 👏👏
---विज्ञापन---Scorecard ▶️ https://t.co/DFqdZaZ28U#BoysInBlue | #U19WorldCup | #BANvIND pic.twitter.com/pzifFawsL7
— BCCI (@BCCI) January 20, 2024
पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को धोया
अगर पड़ोसियों की बात करें तो पाकिस्तान ने भी शनिवार से अपना अभियान शुरू किया। टीम ने अफगानिस्तान को पहले मुकाबले में बुरी तरह धोया। पाकिस्तान की टीम ने ओपनर शाहजैब खान के शानदार शतक की बदौलत 284 रन बनाए थे। जवाब में अफगानिस्तान की टीम महज 103 रन पर ही ढेर हो गई। पाकिस्तान ने 181 रन की विशाल जीत दर्ज की।
Pakistan pacers sizzle in East London to produce an emphatic win for their side 💪#U19WorldCup #PAKvAFG pic.twitter.com/F9mcn4csha
— ICC (@ICC) January 20, 2024
इस टूर्नामेंट में कुल 16 टीम हिस्सा ले रही हैं। भारत ग्रुप ए में है तो पाकिस्तान को ग्रुप डी में रखा गया है। पाकिस्तानी टीम अपना अगला मुकाबला अब 24 जनवरी को नेपाल के खिलाफ खेलेगी। वहीं भारतीय टीम का दूसरा मुकाबला 25 जनवरी को आयरलैंड से होगा। भारत अभी ग्रुप ए में दूसरे स्थान पर है तो पाकिस्तान की टीम ग्रुप डी में टॉप पर मौजूद है।
https://twitter.com/DoctorofCricket/status/1748723299645866121
यह भी पढ़ें- टीम इंडिया के 3 स्टार खिलाड़ियों की वापसी पर अपडेट, वर्ल्ड कप से पहले IPL पर भी सस्पेंस
यह भी पढ़ें- शोएब मलिक ने सानिया मिर्जा से ‘तलाक’ के बाद रचा इतिहास, टी20 क्रिकेट में हासिल किया बड़ा मुकाम