नई दिल्ली: तुर्की और सीरिया में आए भूकंप की वजह से हजारों लोगों की मौत हो गई है, जबकि लाखों लोग घायल हैं। जानकारी के अनुसार, तुर्की में 8,574 और सीरिया में 2,662 लोगों की मौत हुई है। तुर्की और सीरिया को दुनियाभर से मदद मिलने लगी है। जुवेंटस के पूर्व डिफेंडर मेरिह डेमिरल मदद को आगे आए हैं। उन्होंने बुधवार को बड़ा ऐलान किया। मेरिह तुर्की और सीरिया में भूकंप से तबाह हुए क्षेत्रों के लिए धन जुटाने के लिए अपने कलेक्शन से क्रिस्टियानो रोनाल्डो की साइन की हुई एक जर्सी नीलामी करेंगे।
भूकंप की स्थिति से दुखी हैं रोनाल्डो
जुवेंटस में रोनाल्डो के साथी रहे डेमिरल ने ट्विटर पर कहा कि धन जुटाने के लिए जर्सी की नीलामी करने का फैसला करने से पहले उन्होंने रोनाल्डो से तुर्की और सीरिया की स्थिति के बारे में बात की थी। नीलामी से प्राप्त राशि एक स्थानीय एनजीओ को दान की जाएगी। डेमिरल ने ट्विटर पर कहा- मैंने अभी क्रिस्टियानो रोनाल्डो से बात की। उन्होंने कहा कि तुर्की में जो हुआ उससे वह बहुत दुखी थे। हम अपने संग्रह में रोनाल्डो की जर्सी नीलामी कर रहे हैं। नीलामी से सभी आय का उपयोग भूकंप क्षेत्र में किया जाएगा।
और पढ़िए – ये हुई न बात…ऋचा घोष ने मचा दिया तूफान, वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया की दमदार वापसी
Az önce @Cristiano ile konuştum.
---विज्ञापन---Türkiye'de yaşananlara çok üzüldüğünü söyledi. Ronaldo'nun koleksiyonumdaki imzalı formasını açık artırma usulüyle satışa çıkarıyoruz.
Açık artırmadan elde edilecek gelirin tamamı deprem bölgesinde kullanılmak üzere @ahbap 'a bağışlanacaktır. pic.twitter.com/OwnU93oShJ
— Merih Demiral (@Merihdemiral) February 7, 2023
और पढ़िए – पीएसएल का ये मुकाबला जैसे इंडिया-पाकिस्तान का मैच, पाकिस्तानी दिग्गज ने बताई वजह
भूकंप ने मचाई तबाही
सोमवार को दक्षिण-पूर्वी तुर्की और पड़ोसी सीरिया में तड़के आए भूकंप से तबाही मच गई। शहर की शहर तबाह हो गए और हजारों लोग मारे गए। अभी भी मलबे में फंसे लोगों को बचाने के प्रयास जारी हैं। घाना के फुटबॉलर क्रिश्चियन अत्सु को भूकंप के मलबे से बचाया गया था, देश के फुटबॉल एसोसिएशन ने शुक्रवार को इसकी घोषणा की थी। घाना की फुटबॉल संस्था ने ट्विटर पर कहा, “अच्छी खबर! हमें कुछ सकारात्मक खबर मिली है कि क्रिश्चियन अत्सु को ढह गई इमारत के मलबे से सफलतापूर्वक बचा लिया गया है और उसका इलाज चल रहा है।” 31 वर्षीय अतुस का फिलहाल एक स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Edited By