नई दिल्ली: टेनिस स्टार सेरेना विलियम्स ने मंगलवार को संन्यास का ऐलान किया है। सेरेना विलियम्स ने टेनिस से संन्यास की घोषणा करते हुए कहा, ‘यह सबसे कठिन चीज है जिसकी मैं कभी कल्पना भी नहीं कर सकती।’ डेलीमेल की खबर के मुताबिक, वह यूएस ओपन के बाद टेनिस छोड़ने की तैयारी कर चुकी हैं। दरअसल, सेरेना के संन्यास की एक वजह दोबारा मां बनना भी है। वह 40 साल की उम्र में एक और बच्चा पैदा करने की कोशिश करना चाहती हैं। विलियम्स अपने पांच वर्षीय बच्चे ओलंपिया और पति एलेक्सिस ओहानियन के साथ अधिक समय बिताना चाहती हैं।
और पढ़िए –Asia Cup 2022: एक पारी में सबसे ज्यादा रन ठोकने वाले बल्लेबाज हैं विराट कोहली, जानिए टॉप 5 बैट्समैन
A must read. https://t.co/NSWDGHzsXK
— Serena Williams (@serenawilliams) August 9, 2022
---विज्ञापन---
यूएस ओपन खेल सकती हैं
हालांकि विलियम्स तुरंत टेनिस से संन्यास नहीं ले रही हैं। दिग्गज एथलीट ने ‘वोग’ के लेटेस्ट एडिशन में कहा, ‘मैं यहां आपको यह बताना चाहती हूं कि मैं टेनिस से दूर उन अन्य चीजों की ओर बढ़ रही हूं जो मेरे लिए महत्वपूर्ण हैं। मैं नहीं चाहती कि यह खत्म हो, लेकिन साथ ही मैं आगे के लिए तैयार हूं। विलियम्स को अभी भी उम्मीद है कि वह इस महीने के अंत में न्यूयॉर्क में यूएस ओपन में खेल सकती हैं। वह अगले हफ्ते सिनसिनाटी में वेस्टर्न एंड सदर्न ओपन में भी खेलेंगी।
विंबलडन जीतने के लिए तैयार नहीं थी
उन्होंने कहा, ‘दुर्भाग्य से मैं इस साल विंबलडन जीतने के लिए तैयार नहीं थी। मुझे नहीं पता कि मैं न्यूयॉर्क में यूएस ओपन जीतने के लिए तैयार रहूंगी या नहीं, लेकिन मैं कोशिश करने जा रही हूं। ये टूर्नामेंट मजेदार होंगे।’ उन्होंने फैंस से कहा, ‘अलविदा कहना दुनिया का सबसे खराब पल है, लेकिन मैं शब्दों में व्यक्त करने की तुलना में आपके समर्थन के लिए आभारी हूं। आपने मुझे इतनी सारी जीत और इतनी सारी ट्राफियां दिलाई हैं।
और पढ़िए –LPL 2022: लंका प्रीमियर लीग का शेड्यूल आया सामने, इस दिन होगा आगाज
एक और बेबी
23 बार की ग्रैंड स्लैम एकल विजेता ने खुलासा किया कि दंपति निकट भविष्य में एक और बच्चा पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा, ‘पिछले वर्ष में एलेक्सिस और मैं एक और बच्चा पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं। हमें हाल ही में मेरे डॉक्टर से कुछ जानकारी मिली है। मुझे लगा कि जब भी हम तैयार हों, हम अपने परिवार में इसे जोड़ सकते हैं।
संयोग से यह घोषणा 430 दिनों में उनकी पहली जीत के बाद आई है। टोरंटो में महिला नेशनल बैंक ओपन में नूरिया पारिजास-डियाज को 6-3, 6-4 से हराने के बाद विलियम्स ने सोमवार को कहा, ‘मैं जीत हासिल करके खुश हूं। ‘यह बहुत लंबा समय हो गया है। विलियम्स के लिए सीजन का सिर्फ दूसरा टूर्नामेंट है, जो एक महीने पहले ही विंबलडन में प्रतियोगिता में लौटी थी। 23 बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन हार्मनी टैन के पहले दौर में हार गईं।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें
Edited By