नई दिल्ली: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ नजम सेठी ने अपनी भड़ास निकाली है। नजम सेठी बीसीसीआई के खफा हैं और उसपर मनमानी का आरोप लगा रहे हैं। दरअसल जय शाह ने गुरुवार (5 जनवरी) को 2023-24 सीजन के लिए एसीसी कैलेंडर जारी किया। जिसे लेकर पीसीबी चीफ ने नाराजगी जाहिर की।
उन्होंने एशिया कप 2023 को लेकर आरोप लगाया है कि इस संबंध में जो भी फैसले हो रहे हैं वे एकतरफा हैं। इसको लेकर उनसे या पाकिस्तान बोर्ड से कोई सलाह-मशविरा नहीं लिया जा रहा है। नजम सेठी ने ट्वीट किया, ‘एसीसी संरचना और कैलेंडर 2023-24 को एकतरफा रूप से पेश करने के लिए जय शाह का धन्यवाद। विशेष रूप से एशिया कप 2023 के लिए जिसका होस्ट पाकिस्तान है।
और पढ़िए – पहले बाइसेप्स दिखाए फिर की ये हरकत, लाइव मैच में Hasan Ali ने कर दी मौज, देखें
Thank you @JayShah for unilaterally presenting @ACCMedia1 structure & calendars 2023-24 especially relating to Asia Cup 2023 for which 🇵🇰 is the event host. While you are at it, you might as well present structure & calendar of our PSL 2023! A swift response will be appreciated. https://t.co/UdW2GekAfR
---विज्ञापन---— Najam Sethi (@najamsethi) January 5, 2023
‘PSL का भी शेड्यूल बता दें’
नजम सेठी ने तंज कसते हुए कहा कि जब आप इससे जुड़े हैं तो आप हमारे पीएसएल 2023 के संरचना और शेड्यूल को भी प्रस्तुत कर सकते हैं। बता दें कि एशिया कप की मेजबानी पहले पाकिस्तान को मिली थी, लेकिन बीसीसीआई ने वहां खेलने से इनकार कर दिया। इस पर पूर्व पीसीबी चेयरमैन रमीज राजा ने धमकी दी थी कि पाकिस्तान भी भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप का बहिष्कार करेगा।
और पढ़िए – वनडे टीम में शरजील खान को क्यों नहीं किया गया शामिल? Shahid Afridi ने बताई वजह
जय शाह ने जारी किया एशिया कप का शेड्यूल
नजम सेठी का कहना है कि हमशे बिना बातचीत के ही एशिया कप का शेड्यूल जारी कर दिया गया। इससे पहले कल जय शाह ने ट्वीट कर अगले दो साल का शेड्यूल जारी किया है। एशिया कप में कुल 6 टीमें हिस्सा लेंगी और इन टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है। बड़ी खबर ये है कि भारत और पाकिस्तान की टीमें एक ही ग्रुप में हैं। यानी की मैच पक्का है। यह टूर्नामेंट वनडे फॉर्मेट में खेला जाएगा। इसके बाद टीम इंडिया की मेजबानी में वनडे वर्ल्ड कप भी खेला जाना है।
और पढ़िए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें