---विज्ञापन---

PAK vs NZ: पहले बाइसेप्स दिखाए फिर की ये हरकत, लाइव मैच में Hasan Ali ने कर दी मौज, देखें

PAK vs NZ: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे कराची टेस्ट का आज पांचवा और आखिरी दिन है। इस मैच में पाकिस्तान मुश्किल में दिख रही है। लेकिन मेजबान टीम के तेज गेंदबाज हसन अली अपने खेल को बहुत इंजाय कर रहे हैं। कराची टेस्ट के चौथ दिन हसन अली मैदान पर मस्ती […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Jan 6, 2023 15:43
Share :
PAK vs NZ live score fast bowler Hassan ali full fun karachi test
PAK vs NZ live score fast bowler Hassan ali full fun karachi test

PAK vs NZ: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे कराची टेस्ट का आज पांचवा और आखिरी दिन है। इस मैच में पाकिस्तान मुश्किल में दिख रही है। लेकिन मेजबान टीम के तेज गेंदबाज हसन अली अपने खेल को बहुत इंजाय कर रहे हैं। कराची टेस्ट के चौथ दिन हसन अली मैदान पर मस्ती करते नजर आए। उन्होंने विकेट लेने के बाद पहले जमीन को चूमा फिर अपने बाइसेप्स दिखाए।

हसन अली ने लाइव मैच में मस्ती की

सोशल मीडिया पर हसन अली की मस्ती का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह कभी मैदान पर गुलाटी मार रहे हैं तो कभी पिच पर मजेदार अंदाज में दौड़ रहे हैं। इस दौरान वह स्टंप में लगे कैमरे में भी कुछ कहते नजर आए। हसन अली की मस्ती देखकर कॉमेंटेटर भी हंसने पर मजबूर हो गए।

---विज्ञापन---

और पढ़िए‘वाह क्या गेंद है’ टप्पा पड़ते ही बदला कांटा, हैरान रह गए Babar Azam और हो गया खेल, देखें वीडियो

और पढ़िए वृंदावन में Virat Kohli और Anushka Sharma ने आश्रम में टेका मत्था, बेटी वामिका भी रही साथ, देखें क्यूट वीडियो

पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड दूसरा लाइव स्कोर

दूसरे टेस्ट की बात करें तो पाकिस्तान 319 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रहा है। 3 विकेट के नुकसान पर 65 रन बना लिए हैं। अब यहां से पाकिस्तान के लिए 254रनों की दरकार है। क्रीज पर कप्तान बाबर आजम के साथ शान मसूद डटे हुए हैं।

पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड दूसरा टेस्ट मैच समरी

न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 449 रन बनाए थे। फिर पाकिस्तान ने पहली पारी में 408 रन बनाए। न्यूजीलैंड ने अपनी दूसरी पारी पांच विकेट पर 227 बनाकर घोषित कर दी थी। पहली पारी में मिली बढ़त के आधार पर कीवी टीम ने मेजबान टीम पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 319 रन का टारगेट रखा है।

और पढ़िए खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Bhoopendra Rai

First published on: Jan 06, 2023 12:21 PM
संबंधित खबरें