---विज्ञापन---

PAK vs NZ: वनडे टीम में शरजील खान को क्यों नहीं किया गया शामिल? Shahid Afridi ने बताई वजह

PAK vs NZ ODI: पाकिस्तान ने 9 जनवरी से न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। पाकिस्तान ने तीन वनडे मैचों के लिए मध्यक्रम के बल्लेबाज हारिस सोहेल और सलामी बल्लेबाज फखर जमां को वापस बुला लिया है। टीम में तूफानी गेंदबाज हारिस रऊफ की भी वापसी […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Jan 6, 2023 12:19
Share :
PAK vs NZ Shahid Afridi
PAK vs NZ Shahid Afridi

PAK vs NZ ODI: पाकिस्तान ने 9 जनवरी से न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। पाकिस्तान ने तीन वनडे मैचों के लिए मध्यक्रम के बल्लेबाज हारिस सोहेल और सलामी बल्लेबाज फखर जमां को वापस बुला लिया है। टीम में तूफानी गेंदबाज हारिस रऊफ की भी वापसी हो गई है। इस ऐलान से पहले ये कयास लगाए जा रहे थे कि टीम में पूर्व खिलाड़ी शरजील खान की भी वापसी होगी लेकिन उन्हें शामिल नहीं किया गया। इसे लेकर अंतरिम सिलेक्टर शाहिद अफरीदी ने मुख्य वजह बता दी है।

इस वजह से शरजील खान को नहीं किया गया शामिल

गुरुवार को पाकिस्तान के अंतरिम मुख्य चयनकर्ता शाहिद अफरीदी द्वारा टीम का ऐलान एक प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से किया गया। इसमें उनसे शरजील खान के बारे में पूछा गया तो उन्होंने इस पर कहा कि शरजील खान को इसलिए मौका नहीं मिला क्योंकि पीसीबी चीफ नजम सेठी ने इसकी इजाजत नहीं दी। अफरीदी के मुताबिक नजीम सेठी ने शादाब के 2017 की हरकतों की वजह से उन्हें एनओसी नहीं दी।

---विज्ञापन---

बता दें शरजील खान साल 2017 में स्पॉट फिक्सिंग कांड में फंसे थे। शरजील को दोषी पाया गया था और इस खिलाड़ी पर पांच साल का बैन लगाया गया था। हालांकि ढाई साल के बाद ही ये बैन हटा दिया गया और ये खिलाड़ी एक बार फिर घरेलू क्रिकेट खेलने लगा, लेकिन इस सिलेक्शन से ये साफ लगता है कि पीसीबी ने उन्हें पूरी तरह से माफ नहीं किया है।

न्यूजीलैंड सीरीज के लिए पाकिस्तान वनडे टीम:

बाबर आजम (कप्तान), फखर जमां, हारिस रऊफ, हारिस सोहेल, इमाम-उल-हक, कामरान गुलाम, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान (wk), मोहम्मद वसीम, नसीम शाह, सलमान आगा, शाहनवाज दहनी, शान मसूद, तैय्यब ताहिर, उस्मा मीर

---विज्ञापन---

 

HISTORY

Edited By

Siddharth Sharma

First published on: Jan 06, 2023 12:18 PM
संबंधित खबरें