Tanmay Manjunath scored 407 run: भारतीय क्रिकेट में एक और बड़ा धमाका हुआ है। यह धमाका 16 साल के क्रिकेटर ने किया है। जिसने वनडे में 407 रनों की ऐतिहासिक पारी खेलकर सभी को चौंका दिया है। इस युवा क्रिकेटर ने अपनी तूफानी पारी में 48 चौके और 24 छक्के भी ठोके। इस खिलाड़ी का नाम तन्मय मंजुनाथ है, जो शिमोगा के सागर से ताल्लुक रखते हैं।
तन्मय मंजुनाथ ने बनाए 407 रन, सिर्फ 165 गेंद खेलीं
तन्मय मंजुनाथ ने अंडर-16 क्रिकेट में अपनी 407 रनों की शानदार पारी से सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है। 16 साल के तन्मय मंजुनाथ ने 50 ओवर के इस मैच में 407 रनों की पारी के दौरान सिर्फ 165 गेंदें खेलीं। इस पारी को देख फैंस उनके कायल हो गए हैं।
तन्मय मंजुनाथ नागेंद्र क्रिकेट अकादमी में कोचिंग ले रहे हैं
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो तन्मय सागर क्रिकेट क्लब के लिए खेलते हैं। दरअसल, शिमोगा में 50-50 ओवर्स का इंटर डिस्ट्रिक्ट टूर्नामेंट खेला गया था। इसी के एक मुकाबले में तन्मय ने भद्रावती NTCC टीम के खिलाफ यह ऐतिहासिक पारी खेली। तन्मय सागर स्थित नागेंद्र क्रिकेट अकादमी में कोच नागेंद्र पंडित से प्रशिक्षण ले रहे हैं।
New #worldrecord set by 16 year old boy Tanmay Manjunath frm Sagar, Shivamogga. He scored 407 runs in 165 balls against Bhadravathi NTCC at #KSCA under 16, 50 overs inter district tournament. He had hit 48 boundaries & 24 Sixes. He was representing Sagar #Cricket club. 1/2 pic.twitter.com/BK12x3xXo1
— Sagay Raj P || ಸಗಾಯ್ ರಾಜ್ ಪಿ (@sagayrajp) November 12, 2022
रोहित शर्मा के नाम वनडे इंटरनेशनल में सबसे बड़ा रिकॉर्ड
बात अगर वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट की करें तो सबसे बड़ा स्कोर भारत के कप्तान रोहित शर्मा के नाम है। रोहित ने श्रीलंका के खिलाफ 173 गेंदों में 264 रनों की तापड़तोड़ पारी खेली थी। उन्होंने अपनी पारी में 33 चौके और 9 छक्के उड़ाए थे। खास बात ये है कि रोहित के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 3 दोहरा शतक हैं।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By