नई दिल्ली: टी20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान ने अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। टीम सलेक्शन को लेकर विवाद थमा नहीं था कि एक और फजीहत आ गई है। वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान टीम की नई जर्सी लॉन्च होने वाली है। इससे पहले ये लीक हो गई है। जर्सी के कलर और शेड्स को देखकर लग रहा है कि ये तरबूज के छिलके से बनी है।
जर्सी लीक होते ही सोशल मीडिया पर फैंस ने इसका मजाक बनान शुरू कर दिया है। पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम समेत अन्य कुछ प्लेयर्स की नई टी-शर्ट में तस्वीर वायरल है। जिसका फैन्स मज़ाक भी उड़ा रहे हैं, हालांकि अभी तक पाकिस्तान ने आधिकारिक तौर पर जर्सी लॉन्च नहीं की है।
अभी पढ़ें – Legends League Cricket 2022: सहवाग और हरभजन की टीम के बीच होगी टक्कर, गेल समेत ये दिग्गज फिर मचाएंगे गदर
https://twitter.com/Rafay_ali32/status/1571550933951168512?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1571550933951168512%7Ctwgr%5E2bf5b2dbdf6bcfa8306281cfba0138dfb6aadee9%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.aajtak.in%2Fsports%2Fcricket%2Fstory%2Ft20-world-cup-pakistan-team-new-jersey-babar-azam-troll-indian-team-jersey-tspo-1540226-2022-09-19
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे तस्वीरों में जर्सी की कलर हरी है। लेकिन जो इसपर रेखाएं दिख रही हैं उससे फैंस हैरान हैं। फैन्स ने रिएक्ट किया कि यह तो तरबूज़े का डिजाइन है और उसी के हिसाब से वर्ल्डकप की जर्सी भी बना दी है।
अभी पढ़ें – कप्तान रोहित ने खोला राज, बोले- T20 world cup में जडेजा की कमी पूरी करेगा यह प्लेयर
https://twitter.com/NomanBinBasheer/status/1571525153099497472?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1571525153099497472%7Ctwgr%5E2bf5b2dbdf6bcfa8306281cfba0138dfb6aadee9%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.aajtak.in%2Fsports%2Fcricket%2Fstory%2Ft20-world-cup-pakistan-team-new-jersey-babar-azam-troll-indian-team-jersey-tspo-1540226-2022-09-19
टीम इंडिया की नई जर्सी रविवार को लॉन्च हुई
बता दें कि टीम इंडिया की नई जर्सी रविवार को लॉन्च की गई। टीम इंडिया के आधिकारिक जर्सी प्रायोजक एमपीएल स्पोर्ट्स ने ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप से पहले नई जर्सी लॉन्च की है। जर्सी हल्के आसमानी-नीले रंगों से बनी है। पिछली जर्सी नेवी ब्लू शेड्स में थी। 2007 में टी 20 विश्व कप के उद्घाटन संस्करण के दौरान भारत के पास एक समान जर्सी थी। पुरुषों की टीम के अलावा महिला टीम भी अपने आगामी मैचों के लिए ये जर्सी पहनेगी।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here - News 24 APP अभी download करें
नई दिल्ली: टी20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान ने अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। टीम सलेक्शन को लेकर विवाद थमा नहीं था कि एक और फजीहत आ गई है। वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान टीम की नई जर्सी लॉन्च होने वाली है। इससे पहले ये लीक हो गई है। जर्सी के कलर और शेड्स को देखकर लग रहा है कि ये तरबूज के छिलके से बनी है।
जर्सी लीक होते ही सोशल मीडिया पर फैंस ने इसका मजाक बनान शुरू कर दिया है। पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम समेत अन्य कुछ प्लेयर्स की नई टी-शर्ट में तस्वीर वायरल है। जिसका फैन्स मज़ाक भी उड़ा रहे हैं, हालांकि अभी तक पाकिस्तान ने आधिकारिक तौर पर जर्सी लॉन्च नहीं की है।
अभी पढ़ें – Legends League Cricket 2022: सहवाग और हरभजन की टीम के बीच होगी टक्कर, गेल समेत ये दिग्गज फिर मचाएंगे गदर
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे तस्वीरों में जर्सी की कलर हरी है। लेकिन जो इसपर रेखाएं दिख रही हैं उससे फैंस हैरान हैं। फैन्स ने रिएक्ट किया कि यह तो तरबूज़े का डिजाइन है और उसी के हिसाब से वर्ल्डकप की जर्सी भी बना दी है।
अभी पढ़ें – कप्तान रोहित ने खोला राज, बोले- T20 world cup में जडेजा की कमी पूरी करेगा यह प्लेयर
टीम इंडिया की नई जर्सी रविवार को लॉन्च हुई
बता दें कि टीम इंडिया की नई जर्सी रविवार को लॉन्च की गई। टीम इंडिया के आधिकारिक जर्सी प्रायोजक एमपीएल स्पोर्ट्स ने ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप से पहले नई जर्सी लॉन्च की है। जर्सी हल्के आसमानी-नीले रंगों से बनी है। पिछली जर्सी नेवी ब्लू शेड्स में थी। 2007 में टी 20 विश्व कप के उद्घाटन संस्करण के दौरान भारत के पास एक समान जर्सी थी। पुरुषों की टीम के अलावा महिला टीम भी अपने आगामी मैचों के लिए ये जर्सी पहनेगी।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें