नई दिल्ली: एशिया कप 2022 चैंपियन श्रीलंका ने आईसीसी पुरुष टी 20 विश्व कप के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। हालांकि 15 सदस्यीय टीम में कुछ खिलाड़ियों की चोटें चिंता का विषय बन गई हैं। श्रीलंका ने दुष्मंथा चमीरा और लाहिरू कुमारा को आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2022 के लिए 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया है, लेकिन उनकी भागीदारी टूर्नामेंट से पहले उनकी फिटनेस पर निर्भर करेगी।
अभी पढ़ें – Test Cricket में सबसे अधिक छक्के ठोकने वाले टॉप 3 भारतीय बल्लेबाज, जानें कौन है नंबर 1
अशेन बंडारा, प्रवीण जयविक्रमा, दिनेश चांदीमल, बिनुरा फर्नांडो और नुवानिडु फर्नांडो को स्टैंडबाय पर खिलाड़ियों के रूप में नामित किया गया है। केवल बंडारा और जयविक्रमा ही टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया जाएंगे। एशिया कप 2022 के अधिकांश खिलाड़ी टी20 विश्व कप टीम में शामिल हैं। मुख्य टीम और रिजर्व ग्रुप दोनों से चूकने वाले तेंज गेंदबाज मथीशा पथिराना हैं, जिन्होंने एशिया कप में पदार्पण किया था।
दिनेश चांदीमल स्टैंडबाय में शामिल
एशिया कप में T20I टीम में वापसी करने वाले मध्यक्रम के अनुभवी बल्लेबाज दिनेश चांदीमल को केवल स्टैंडबाय खिलाड़ियों की सूची में जगह मिली है। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज दिलशान मदुशंका ने यूएई में शानदार प्रदर्शन के बाद टीम में अपनी जगह बरकरार रखी है। धनंजया डी सिल्वा और जेफरी वेंडरसे ने एशिया कप के बाद अपना स्थान बरकरार रखा।
Sri Lanka unveil their 15-member squad for the ICC Men’s #T20WorldCup 2022 👀
More 👇https://t.co/OQSMBKWdjm
— ICC (@ICC) September 16, 2022
चमीरा की चोट नहीं हुई ठीक
मुख्य तेज गेंदबाज दुष्मंथा चमीरा के टखने की चोट पूरी तरह से ठीक नहीं हुई है। उनकी वापसी एक महीने में उनकी फिटनेस पर निर्भर करेगी। उनकी और लाहिरू कुमारा की संदिग्ध भागीदारी के बावजूद स्क्वाड के पास तेज गेंदबाजी के कई विकल्प हैं, जिसमें दिलशान मदुशंका, प्रमोद मदुशन और चमिका करुणारत्ने का नाम लिस्ट में शामिल है।
टी20 विश्व कप टीम: दासुन शनाका (कप्तान), दनुष्का गुणथिलका, पथुम निसांका, कुसल मेंडिस, चरित असलंका, भानुका राजपक्षे, धनंजया डी सिल्वा, वानिन्दु हसरंगा, महेश थीक्षाना, जेफरी वेंडरसे, चमिका करुणारत्ने, दुष्मंथा चमीरा (फिटनेस के अधीन), लाहिरू कुमारा (फिटनेस के अधीन), दिलशान मदुशंका, प्रमोद मदुशन
स्टैंडबाय खिलाड़ी: अशेन बंडारा, प्रवीण जयविक्रेमा, दिनेश चांदीमल, बिनुरा फर्नांडो, नुवानिडु फर्नांडो
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें
Edited By