---विज्ञापन---

Test Cricket में सबसे अधिक छक्के ठोकने वाले टॉप 3 भारतीय बल्लेबाज, जानें कौन है नंबर 1

टेस्ट क्रिकेट में बहुत कम छक्के लगते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि इस फॉर्मेट में प्लेयर अपना विकेट बचाकर खेलता है। उसके पास खुद को सेट करने और बड़ा स्कोर करने का पूरा मौका होता है। Test Cricket में रन बनाने की जल्दी नहीं होती है और बल्लेबाज आराम से क्रीज पर टिककर खेल सकते हैं। […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Sep 17, 2022 10:57
Share :
Test Cricket most sixes
Test Cricket most sixes

टेस्ट क्रिकेट में बहुत कम छक्के लगते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि इस फॉर्मेट में प्लेयर अपना विकेट बचाकर खेलता है। उसके पास खुद को सेट करने और बड़ा स्कोर करने का पूरा मौका होता है। Test Cricket में रन बनाने की जल्दी नहीं होती है और बल्लेबाज आराम से क्रीज पर टिककर खेल सकते हैं। लेकिन कुछ बल्लेबाज ऐसे भी हुए, जिन्होंने इस फॉर्मेट को अपने अंदाज में खेला। इस दौरान खूब चौके-छक्के भी लगाए।

अभी पढ़ें Legends League 2022 का आगाज: इंडिया महाराजा और वर्ल्ड जायंट्स के बीच स्पेशल मैच आज, ऐसे देख सकेंगे Live

---विज्ञापन---

इस खबर में हम आपके लिए उन तीन भारतीय बल्लेबाजों के बारे में जानकारी दे रहे हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का कारनामा किया है। आइए जानते हैं इस लिस्ट में कौन-कौन से भारतीय बल्लेबाज हैं।

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले टॉप 3 बल्लेबाज

वीरेंद्र सहवाग

भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में वीरेंद्र सहवाग टॉब पर हैं। सहवाग ने अपने टेस्ट करियर में कुल 104 मुकाबले खेले और इस दौरान 8586 रन बनाए। कुल 104 मुकाबले में उन्होंने 91 छक्के लगाए हैं। सहवाग टेस्ट करियर में पहली बार 300 रन बनाने के करीब पहुंचे तो इस कीर्तिमान को भी उन्होंने छक्का लगाकर ही पूरा किया था।

---विज्ञापन---

महेंद्र सिंह धोनी

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्का लगाने के मामले में दूसरे नंबर पर पूर्व कप्तान एम एस धोनी हैं। धोनी ने 90 टेस्ट मैच खेलने के बाद संन्यास लिया। इस दौरान उन्होंने इस फॉर्मेट में वैसी ही बल्लेबाजी की जिसके लिए वो जाने जाते हैं। उन्होंने टेस्ट मैचों में 4876 रन बनाए हैं। इस दौरान कुल 78 छक्के भी ठोके। 90 टेस्ट के दौरान उन्होंने केवल 144 पारियां ही खेली हैं।

अभी पढ़ें T20 World Cup 2022: श्रीलंका ने किया टीम का ऐलान, इन खिलाड़ियों की चोट बनी चिंता

सचिन तेंदुलकर

टेस्ट क्रिकेट में भारतीय बल्लेबाजों द्वारा सबसे ज्यादा छक्के मारने की लिस्ट में सचिन तेंदुलकर तीसरे नंबर हैं। सचिन के नाम टेस्ट क्रिकेट के लगभग 16 हजार हैं। उनके नाम टेस्ट क्रिकेट में 51 शतक भी दर्ज है। तेंदुलकर ने अपने करियर में 200 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान 329 पारियों में उन्होंने कुल 69 छक्के लगाए हैं।

अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Click Here – News 24 APP अभी download करें

HISTORY

Edited By

Bhoopendra Rai

Edited By

Manish Shukla

First published on: Sep 16, 2022 04:26 PM
संबंधित खबरें