---विज्ञापन---

T20 World Cup 2022: हार के बाद साउथ अफ्रीका का सफर लगभग खत्म, सेमीफाइनल में पहुंचने का सिर्फ एक तरीका, जानिए समीकरण

T20 World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2022 में नीदरलैंड ने बड़ा उलटफेर करते हुए साउथ अफ्रीका को 13 रनों से मात दे दी। इस हार के बाद जहां एक तरफ भारत सेमीफाइनल के लिए सिलेक्ट हो गई वहीं पाकिस्तान और बांग्लादेश के लिए भी उम्मीदें बन गई। सभी लीग […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Nov 6, 2022 09:59
Share :
SA vs NED T20 World Cup 2022
SA vs NED T20 World Cup 2022

T20 World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2022 में नीदरलैंड ने बड़ा उलटफेर करते हुए साउथ अफ्रीका को 13 रनों से मात दे दी। इस हार के बाद जहां एक तरफ भारत सेमीफाइनल के लिए सिलेक्ट हो गई वहीं पाकिस्तान और बांग्लादेश के लिए भी उम्मीदें बन गई। सभी लीग मैच खत्म होने के बाद साउथ अफ्रीका फिलहाल 5 पाइंट पर हैं और उसका टूर्नामेंट से बाहर होना लगभग तय माना जा रहा है लेकिन फिर भी एक तरीका है जिससे अफ्रीका अभी भी सेमीफाइनल में पहुंच सकती है।

इस तरह सेमीफाइनल में पहुंच सकती है SA 

नीदरलैंड से हार के बावजूद साउथ अफ्रीका के पहुंचने का चांस अभी भी जिंदा है लेकिन उसके लिए मौसम को अफ्रीका पर मेहरबान होना जरूरी है। दरअसल पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेले जाने वाले मैच में अगर बारिश हो जाती है और मैच पूरा नहीं हो पाता है तो पाकिस्तान और बांग्लादेश दोनों को एक-एक Point दे दिया जाएगा।

---विज्ञापन---

अफ्रीका की नेट रनरेट ज्यादा

पाकिस्तान और बांग्लादेश को एक एक Point मिल जाने के बाद पाकिस्तान, बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका तीनों ही टीमें 5 पॉइंट पर पहुंच जाएगी ऐसे में कौन सी टीम सेमीफाइनल में जगह बनाएगी इसका चयन नेट रनरेट के आधार पर किया जाएगा। अगर नेट रनरेट की बात करें तो हार के बावजूद अफ्रीका के नेट रनरेट +0.874 पर है और वह दूसरे स्थान पर काबिज है। वहीं पाकिस्तान की नेट रनरेट 1.117 है और बांग्लादेश की रनरेट – 1.276 है।

pic credit- cricbuzz

भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंची

साउथ अफ्रीका की हार के बाद भारतीय टीम के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। भारतीय टीम 6 अंको के साथ सेमीफाइनल के लिए आधिकारिक रुप से सिलेक्ट हो गई है।

---विज्ञापन---
HISTORY

Written By

Siddharth Sharma

First published on: Nov 06, 2022 09:36 AM
संबंधित खबरें