IND vs PAK: टी 20 वर्ल्ड कप का आगाज हो चुका है। टीम इंडिया अपना पहला मैच 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी। दोनों टीमों के बीच महामुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में होना है। दीपावली से ठीक एक दिन पहले खेला जाने वाला यह मैच क्रिकेट फैंस के लिए बेहद खास है। हालांकि एक ऐसी खबर है, जिसने सभी की चिंता बढ़ा दी है।
अभी पढ़ें – इंग्लैंड को मिली खुशखबरी, चोटिल गेंदबाज ने दिए टीम में वापसी के संकेत
भारत-पाकिस्तान मैच में बारिश की कितने परसेंट संभावना
23 अक्टूबर को होने वाले भारत-पाकिस्तान मैच में बारिश खलल डाल सकती है। मौसम विभाग की मानें तो यह महामुकाबला बारिश की भेंट चढ़ सकता है। क्योंकि मेलबर्न में 23 अक्टूबर को पूरे दिन बारिश हो सकती है, जिसकी आशंका 70 से 80 प्रतिशत बताई जा रही है।
भारत-पाकिस्तान मैच मैच रद्द होने पर क्या होगा?
भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर क्रिकेट जगत में फैन्स काफी उत्साहित हैं। लेकिन बारिश होने की आशंका ने सभी के जहन में एक डर बना दिया है। हैरान करने वाली बात ये है कि इस मुकाबले के लिए कोई रिजर्व डे मौजूद नहीं है। अगर बारिश के कारण यह मैच रद्द होता है, तो दोनों टीमों को एक-एक अंक दे दिया जायेगा।
अभी पढ़ें – ‘मैं तुम लोगों को ठंडा कर ही दूं…,’ पाकिस्तानी फैन के इस सवाल पर लाल-पीले हुए वसीम अकरम
टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी.
स्टैंडबाय खिलाड़ी: श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By