T20 World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच खेली गई टी20 सीरीज में अपनी बल्लेबाज़ी से सभी का मन मोह लेने वाले टिम डेविड (Tim David) ने ओपनर डेविड वार्नर को चोंका दिया है। वे टिम के प्रदर्शन से बेहद खुश हैं और उनके लिए तारीफों के पुल बांध रहे हैं।
अभी पढ़ें – कैसे पूरा होगा T20 WC जीतने का सपना? टीम इंडिया का एक और तेज गेंदबाज घायल
डेविड वॉर्नर का कहना है कि सिंगापुर के इस पूर्व बल्लेबाज को ऑस्ट्रेलियाई टीम में टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) से पहले शामिल करने से कंगारू टीम को मजबूती मिलेगी। वहीं उन्होंने ये भी कहा है कि उनके प्रदर्शन से सिलेक्टर्स का सरदर्द जरुर बढ़ गया होगा।
टीम डेविड ने खेली 42 रनों की ताबड़तोड़ पारी, वॉर्नर ने कहा- वे अदभुत खिलाड़ी
दरअसल वेस्टइंडीज के खिलाफ शुक्रवार को दूसरे टी20 मैच में 20 गेंदों पर 42 रन की मैच विनिंग पारी खेली। डेविड की इस पारी को देखकर वॉर्नर भी खुश नजर आए। वॉर्नर ने कहा, ‘ अब वह हमारी टीम का हिस्सा हैं। उन्हें ईश्वर ने भेजा है। वह एक अद्भुत खिलाड़ी हैं। उनके पास पॉवर हिटिंग की क्षमता है। उनके आने से हमारा मिडिल ऑर्डर मजबूत हुआ है। उनकी लंबाई और मजबूती को देखते हुए उन्हें यह गेम सूट करता है।’
अभी पढ़ें – IND vs SA ODI: बैक इंजरी के चलते सीरीज से बाहर हुए दीपक चाहर, इस खिलाड़ी को किया गया टीम में शामिल
ऑस्ट्रेलिया को प्लेइंग इलेवन तय करने में हो रही परेशानी
ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप के लिए टीम का तो ऐलान कर दिया है लेकिन प्लेइंग 11 को लेकर अभी भी असमंजस्य की स्थिति बनी हुई है। टीम में अंत में तेज शॉट खेलने के लिए मार्कस स्टॉयनिस और मेक्सवैल को रखा गया है लेकिन टीम डेविड के बेहतरीन प्रदर्शन से सिलेक्टर्स के मन में शंका पैदा हो गई है। वहीं ओपनिंग को लेकर भी असमंजस्य जारी है। पहले डेविड वार्नर के साथ एरोन फिंच ओपनिंग करते थे लेकिन अब कैमरॉन ग्रीन को भी मौका दिया जा रहा है वहीं फिंच नीचे स्टीव स्मिथ की जगह खेल रहे हैं।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें