नई दिल्ली: अफगानिस्तान ने 16 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में शुरू होने वाले आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2022 के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है। हाल ही में आयोजित एशिया कप 2022 में अफगानिस्तान का नेतृत्व करने वाले मोहम्मद नबी को फिर से कप्तानी की जिम्मेदारी दी गई है। समीउल्लाह शिनवारी, हशमतुल्ला शाहिदी, अफसर ज़ज़ई, करीम जनत और नूर अहमद एशिया कप टीम का हिस्सा थे। ये खिलाड़ी 15 सदस्यीय टीम में जगह बनाने से चूक गए। वहीं मध्य क्रम के बल्लेबाज दरवेश रसूली, ऑलराउंडर कैस अहमद और दाएं हाथ के तेज गेंदबाज सलीम सफी को टीम में शामिल किया गया है।
अभी पढ़ें – Roger Federer Retirement: टेनिस स्टार रोजर फेडरर ने लिया संन्यास का फैसला, ये होगा आखिरी टूर्नामेंट
22 साल के रसूली शामिल
22 साल के रसूली ने इस साल की शुरुआत में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। वह अंगुली की चोट से उबरने और शापेजा क्रिकेट लीग 2022 में शानदार प्रदर्शन करने के बाद टीम में शामिल किए गए हैं। कैस अहमद ने भी टीम में वापसी की है। उन्होंने आखिरी बार मार्च 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेली थी, जबकि 20 वर्षीय सलीम सफी को अपना पहला अंतरराष्ट्रीय कॉल मिला है। अफसर ज़ज़ई, शराफ़ुद्दीन अशरफ़, रहमत शाह और गुलबदीन नायब को ट्रैवलिंग रिजर्व के रूप में नामित किया गया है।
Afghanistan have announced their squad for the 2022 ICC Men's #T20WorldCup ⬇️
---विज्ञापन---— ICC (@ICC) September 15, 2022
तेज गेंदबाज सलीम सफी शामिल
मुख्य चयनकर्ता नूर मलिकजई ने कहा, “टीम के लिए एशिया कप ऑस्ट्रेलिया में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए तैयार होने का अच्छा अवसर था।” सौभाग्य से दरवेश रसूली चोट से उबर गया है और हम उसके उपलब्ध होने से खुश हैं। ऑस्ट्रेलियाई परिस्थितियां तेज गेंदबाजों के लिए बेहतर हैं, इसलिए हमने अपने गेंदबाजी विभाग में और तेजी लाने के लिए दाएं हाथ के तेज गेंदबाज सलीम सफी को शामिल किया है। कुल मिलाकर हमने इस आयोजन के लिए अपने सर्वश्रेष्ठ उपलब्ध खिलाड़ियों को चुना है। अफगानिस्तान टी20 विश्व कप में ग्रुप 1 में शामिल है। टीम 22 अक्टूबर को पर्थ में इंग्लैंड के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी।
अभी पढ़ें – Roger Federer Lifestyle: एक से एक महंगी कार के शौकीन, जानिए टेनिस स्टार रोजर फेडरर कितने हैं अमीर
T20 विश्व कप टीम: मोहम्मद नबी (कप्तान), नजीबुल्लाह ज़दरान (उप कप्तान), रहमानुल्ला गुरबाज़ (विकेटकीपर), अज़मतुल्लाह ओमरज़ई, दरवेश रसूली, फ़रीद अहमद मलिक, फ़ज़ल हक फ़ारूक़ी, हज़रतुल्लाह ज़ज़ई, इब्राहिम जादरान, मुजीब उर रहमान, नवीन उल हक , क़ैस अहमद, राशिद ख़ान, सलीम सफ़ी, उस्मान गनी
रिजर्व: अफसर ज़ज़ई, शराफ़ुद्दीन अशरफ़, रहमत शाह, गुलबदीन नायब
अफगानिस्तान का शेड्यूल:
22 अक्टूबर – अफगानिस्तान बनाम इंग्लैंड, पर्थ
26 अक्टूबर – अफगानिस्तान बनाम न्यूजीलैंड, मेलबर्न
28 अक्टूबर – अफगानिस्तान बनाम टीबीए, मेलबर्न
01 नवंबर – अफगानिस्तान बनाम टीबीए, ब्रिस्बेन
04 नवंबर – अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया, एडिलेड
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें
Edited By