---विज्ञापन---

Roger Federer Lifestyle: एक से एक महंगी कार के शौकीन, जानिए टेनिस स्टार रोजर फेडरर कितने हैं अमीर

नई दिल्ली: टेनिस स्टार रोजर फेडरर (Roger Federer) ने गुरुवार को संन्यास का ऐलान कर फैंस को चौंका दिया। फेडरर ने कहा- मैं 41 साल का हूं। मैंने 24 वर्षों में 1500 से अधिक मैच खेले हैं। टेनिस ने मेरे साथ पहले से कहीं अधिक उदारता से व्यवहार किया है। अब मुझे यह पहचानना होगा […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Sep 27, 2022 14:32
Share :
roger federer lifestyle cars

नई दिल्ली: टेनिस स्टार रोजर फेडरर (Roger Federer) ने गुरुवार को संन्यास का ऐलान कर फैंस को चौंका दिया। फेडरर ने कहा- मैं 41 साल का हूं। मैंने 24 वर्षों में 1500 से अधिक मैच खेले हैं। टेनिस ने मेरे साथ पहले से कहीं अधिक उदारता से व्यवहार किया है। अब मुझे यह पहचानना होगा कि यह मेरे प्रतिस्पर्धी करियर का अंत है। रोजर फेडरर पिछले डेढ़ दशक से टेनिस के दिग्गज रहे हैं। उनके नाम कई रिकॉर्ड दर्ज हैं। जिसमें से एक यह भी है कि वह रिकॉर्ड 310 सप्ताह तक नंबर 1 बने रहे। उन्हें कभी नेल्सन मंडेला के बाद दुनिया में दूसरा सबसे सम्मानित व्यक्ति चुना गया था। उन्होंने अपने करियर में 20 ग्रैंड स्लैम खिताब जीते हैं।

अभी पढ़ें – T20 World Cup 2022: अफगानिस्तान ने किया टीम का ऐलान, 20 साल के तूफानी गेंदबाज को मिला मौका

---विज्ञापन---

रोजर फेडरर के रिकॉर्ड

ऑस्ट्रेलियन ओपन: 6 बार के चैंपियन (2004, 2006, 2007, 2010, 2017, 2018)

---विज्ञापन---

फ्रेंच ओपन: चैंपियन (2009)

विंबलडन: 8 बार के चैंपियन (2003, 2004, 2005, 2006, 2007, 2009, 2012, 2017)

यूएस ओपन: 5 बार चैंपियन (2004, 2005, 2006, 2007, 2008)

सर्वोच्च रैंकिंग: नंबर 1

नंबर 1: 310 सप्ताह तक

– अब तक के सर्वाधिक ग्रैंड स्लैम: 20

– सर्वाधिक ग्रैंड स्लैम फाइनल: 30

रोजर फेडरर का परिवार
फेडरर एक आक्रामक खिलाड़ी रहे, जो गेंद को फिनिश पॉइंट पर जल्दी ले जाना पसंद करते। उन्होंने टेनिस की शुरुआत 8 साल की उम्र में की। 14 साल की उम्र में वह नेशनल चैंपियन बन गए। फेडरर का जन्म स्विट्जरलैंड के बासेल में हुआ था। उनके पास दोहरी नागरिकता है। उनके पिता स्विस हैं और मां दक्षिण अफ्रीकी हैं।

वह टेनिस के अलावा कई तरह के खेल खेलते हुए बड़े हुए जैसे फुटबॉल, बैडमिंटन और बास्केटबॉल। उन्हें कई भाषाओं का ज्ञान है। फेडरर ने पूर्व टेनिस समर्थक मिर्का वावरिनेक से शादी की है, जिनसे उनकी मुलाकात 2000 के सिडनी ओलंपिक के दौरान हुई थी। दंपति के दो जुड़वां बच्चे हैं। 2009 में पैदा हुई जुड़वां लड़कियां और 2014 में पैदा हुए जुड़वां लड़के। पूरे फेडरर परिवार को अक्सर उनके मैचों के दौरान स्टैंड पर चीयर करते हुए देखा जाता रहा।

रोजर फेडरर नेट वर्थ
फेडरर ने अपने करियर में 130 मिलियन डॉलर की पुरस्कार राशि जीती है, लेकिन विज्ञापन से उनकी ऑफ-कोर्ट कमाई काफी ज्यादा रही। टेनिस दिग्गज की अब तक की सबसे बड़ी कमाई स्विस एथलेटिक परिधान कंपनी ‘ऑन’ में उनकी हिस्सेदारी से हो सकती है, जो सितंबर 2021 में सार्वजनिक हुई थी।

फेडरर की कुल संपत्ति का आकलन 550 मिलियन यूएस डॉलर किया गया है। ये राशि 4,385 करोड़ रुपये से ज्यादा है। उनकी कुल एसोसिएशन ऑफ टेनिस प्रोफेशनल्स (एटीपी) की कमाई $129 मिलियन है। यह नोवाक जोकोविच द्वारा अर्जित लगभग 145 मिलियन डॉलर के बाद टेनिस इतिहास में अर्जित की गई दूसरी सबसे बड़ी राशि है। रोजर अर्नोल्ड पामर, जैक निकलॉस, लेब्रोन जेम्स, लियोनेल मेस्सी, माइकल जॉर्डन, फ्लॉयड मेवेदर, क्रिस्टियानो रोनाल्डो, टाइगर वुड्स और माइकल शूमाकर के साथ विशिष्ट बिलियन-डॉलर एथलीट क्लब के सदस्य हैं।

अभी पढ़ें Virat Kohli Social Media Earnings: एक सोशल मीडिया पोस्ट से कितना कमाते हैं विराट कोहली? जानिए

रोजर फेडरर का कार कलेक्शन
रोजर फेडरर एक से एक महंगी कारों का कलेक्शन रखते हैं। उनके गैराज में मर्सिडीज और रेंज रोवर की कई कारें मौजूद हैं। इनमें कई कारें करोड़ों रुपये की हैं।
मर्सिडीज एएमजी जीटीएस
मर्सिडीज एएमजी जी63
मर्सिडीज एसएल एएमजी
मर्सिडीज एएमजी जीएलई 63 एस
मर्सिडीज सीएलएस 450
मर्सिडीज एएमजी एसएलएस
रेंज रोवर एसवीआर

अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

Edited By

Manish Shukla

Edited By

Manish Shukla

First published on: Sep 15, 2022 08:05 PM
संबंधित खबरें