नई दिल्ली: इस साल ऑस्ट्रेलिय में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर है। टीम के दो स्टार गेंदबाज बुमराह और हर्षल पटेल पूरी तरह से फिट हो गए हैं। दोनों ने फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है और सलेक्शन के लिए उपलब्ध हैं।
अभी पढ़ें – पहली बार खिताब जीते वालीं इगा स्वातेक ने बनाया खास रिकार्ड, देखें फाइनल तक का सफर
माना ये भी जा रहा है कि वे अभी रिहैब के दौर से गुजर रहे हैं तो शायद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाल टी20 सीरीज के लिए उपलब्ध न हों। रिपोर्ट्स की माने तो टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का सेलेक्शन 15 या 16 सितंबर को हो सकता है। इससे पहले भारत ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के साथ टी20 सीरीज खेलेगा।
दोनों ने हासिल कर ली फिटनेस
रिकवरी के लिए जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल दोनों नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में रिहैब के लिए थे। एक टेस्ट मैच में कप्तानी कप चुके जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल एशिया कप 2022 के स्क्वॉड का हिस्सा नहीं थे। हालांकि, वे टी20 वर्ल्ड कप के लिए फिट हो गए हैं। क्रिकबज की रिपोर्ट की मानें तो बुमराह और पटेल ने फिटनेस हासिल कर ली है। जसप्रीत बुमराह को बैक इंजरी थी, जबकि हर्षल पटेल साइड स्ट्रेन के कारण टीम से बाहर हो गए थे।
अभी पढ़ें – फाइनल में नसीम शाह की इनस्विंगर ने मचाई तबाही, हवा में उड़ा डाला स्टंप, देखें वीडियो
T20 वर्ल्ड कप टीम में बुमराह-हर्षल को मिलेगा मौका!
एशिया कप के बाद भारतीय टीम को 11 दिन का ब्रेक मिला है। अब टीम इंडिया अपने घर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 20 सितंबर से तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी। एशिया कप 2022 के लिए चार तेज गेंदबाजों को चुना गया था, जिनमें भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह और आवेश खान के अलावा हार्दिक पांड्या को चौथे फास्टर के तौर पर शामिल किया गया था। लेकिन अब आवेश खान शायद टी20 वर्ल्ड कप के लिए नहीं जाएंगे। इस तरह बुमराह, भुवी, पांड्या, अर्शदीप और हर्षल टी20 विश्व कप के लिए चुने जा सकते हैं।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें
Edited By